जानें छुट्टी में भी क्यों खुला रहा श्रमायुक्त कार्यालय

अटल आवासीय विद्यालय योजना का बांटा गया निःशुल्क फॉर्म

जानें छुट्टी में भी क्यों खुला रहा श्रमायुक्त कार्यालय

अम्बेडकरनगर।
 
अटल आवासीय विद्यालय योजना के अंतर्गत श्रमिकों की समस्या के निदान और सहयोग हेतु सहायक श्रमायुक्त  कार्यालय छुट्टी के दिन भी खुला और कार्य करता नजर आया। यह योजना कक्षा 6 और 9 के छात्रों के प्रवेश परीक्षा हेतु सत्र 2025- 26 के लिए है। शनिवार तक लगभग 100 फॉर्म हुए जमा।
 
      जानकारी के लिए बता दें कि अटल आवासीय विद्यालय समिति द्वारा अटल आवासीय विद्यालय स्थित अमराई गांव रुदौली जनपद अयोध्या में सत्र 2025- 26 हेतु जनपद अम्बेडकरनगर में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, लखनऊ के अंतर्गत पंजीकृत ऐसे निर्माण श्रमिक जो पंजीयन के उपरांत दिनांक 30.11.2024 को कम से कम तीन वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हो तथा कोविड के कारण अनाथ बच्चे जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना हेतु पात्र बच्चे आवेदन हेतु पात्र होंगे। कक्षा 6 में 140 छात्र जिनमे 70 बालक एवं 70 बालिकाएं व कक्षा 9 में 140 छात्र जिनमे 70 बालक एवं 70 बालिकाएं सहित कुल 280 बालक एवं बालिकाओं का चयन किया जाना है।
 
प्रवेश परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र ऑफलाइन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र किसी भी सामान्य कार्य दिवस में प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अंतिम तिथि के पूर्व श्रम विभाग कार्यालय से निशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र दिनांक 20.1.2025 की सायं 5:00 बजे तक कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त पुरानी तहसील परिसर अकबरपुर अंबेडकर नगर में जमा कराए जा सकते हैं।
 
IMG20250111122921_copy_1638x1228
       
       ज्ञात रहे की अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से दिनांक 8.2.2025 तक प्रेषित कर दिए जायेंगे। अभ्यर्थियों को दिनांक 14.2.2025 तक प्रवेश पत्र प्राप्त न होने की स्थिति में अभ्यर्थी कार्यालय सहायक श्रमायुक्त पुरानी तहसील परिसर अकबरपुर, अंबेडकर नगर से डुप्लीकेट प्रति प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम के संबंध में सूचना अटल आवासीय विद्यालय की साइट पर अपलोड की जाएगी और दूरभाष पर भी संबंधित को अवगत कराया जाएगा। यह परीक्षा दिनांक 16.2.2025 रविवार को संपन्न होगी। 
 
      चयन परीक्षा की अवधि सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 तक होगी। कक्षा 6 के लिए परीक्षा में कुल 80 प्रश्न होंगे जो कुल 100 अंकों के होंगे तथा कक्षा 9 के लिए अंग्रेजी हिंदी गणित एवं विज्ञान के प्रश्न होंगे जो कुल 100 अंक के होंगे। प्रश्न केवल वस्तुनिष्ट प्रकार के होंगे। उत्तर पुस्तिका ओएमआर शीट के रूप में होगी। जिसका नमूना प्रवेश पत्र के साथ प्रेषित किया जाएगा। दिव्यांग छात्रों के लिए 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel

राज्य

महाकुम्भ में रामकृष्णनगर विधायक विजय मालाकार ने माता-पिता के साथ लगाई आस्था की डुबकी।
असम श्रीभूमि जिले के दूल्लभछड़ा में सरस्वती विद्या निकेतन की प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उत्साह के साथ मनाया गया
सपरिवार महाकुंभ स्नान से वंचित हो रहे मनरेगा श्रमिक 
गुवाहाटी विश्वविधालय में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी भारत से नेपाल की जड़ें एक परिप्रेक्ष्य, गुरु मत्स्यंद्रनाथ ,शीर्षक विषय पर  आयोजित दो दीवशीय सेमीनार का सफल समापन।
बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा है हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज परिसर में डीसीडीसी का डायलीसिस यूनिट