महराजगंज वार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण
On
महराजगंज/रायबरेली: महराजगंज तहसील परिसर में स्थित अधिवक्ता सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में तहसील वार एसोसिएशन महराजगंज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।आपको बता दें कि, इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार महराजगंज ध्रुव नारायण यादव की मौजूदगी में संरक्षक बलवंत प्रसाद शुक्ल एडवोकेट एवं सह संरक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष छोटेलाल, महामंत्री नागेंद्र सिंह सहित कमेटी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
अपने संबोधन में तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव ने कहा कि, वह निरंतर अधिवक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए हमेशा से ही प्रयास करते रहते हैं। इस मौके पर उन्होंने नवनिर्वाचित कमेटी को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं को अपने कार्य के प्रति व मुवक्किल के प्रति अच्छा आचरण रखने की सलाह दी। इस मौके पर अध्यक्ष छोटेलाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, उपाध्यक्ष दुष्यंत प्रसाद, उपाध्यक्ष संजीव कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री नागेंद्र सिंह, वरिष्ठ सह मंत्री आलोक अवस्थी, सह मंत्री बृजेंद्र प्रताप, कोषाध्यक्ष सुमित कुमार, पुस्तकालय अध्यक्ष राजकुमार लोधी, आय-व्यय निरीक्षक अवधेश कुमार पाल, मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह, वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अयोध्या प्रसाद, कृष्ण गोपाल अवस्थी, संतोष कुमार श्रीवास्तव, दल बहादुर सिंह, प्रवीण कुमार शुक्ला, ताहिर हुसैन, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, परमानंद वर्मा, राधेलाल, अंकुल पाठक, अतुल कुमार सिंह, आसाराम सहित तहसील 12 एसोसिएशन के अधिवक्ता गढ़ मौजूद रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
15 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
15 Dec 2025 22:00:19
Gold Silver Price: सोने–चांदी के दामों में आज 15 दिसंबर 2025, यानी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मामूली गिरावट...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List