हजारीबाग में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मुहर्रम पर्व, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने दिया आपसी प्रेम और सद्भावना का संदेश
संवाददाता - हंसराज चौरसिया
हजारीबाग -
हजारीबाग जिले के कंचनपुर पंचायत स्थित छड़वा मैदान में मुहर्रम पर्व के अवसर पर आयोजित मेले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया। जबकि इस कार्यक्रम में मुहर्रम कमेटी के द्वारा मुन्ना सिंह का भव्य स्वागत किया गया,और उन्हें पगड़ी और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुन्ना सिंह ने कई अखाड़ा धारियों को लाठी और शिल्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आपसी प्रेम और सद्भावना के साथ इस त्यौहार को मनाना चाहिए।
सभी को मुहर्रम के पावन त्योहार की बहुत बहुत शुभकामनाएं। इसके अतिरिक्त मुन्ना सिंह ने बैहरी पंचायत के लालपुर चौक में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। उन्होंने कटकमदाग प्रखंड के सुल्ताना में आयोजित एक कार्यक्रम में भी भाग लिया, जहाँ सैकड़ों लोगों ने उनका स्वागत किया। इन कार्यक्रम में कई गांवों के अखाड़ा धारियों ने हिस्सा लिया और मुन्ना सिंह ने उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया। जबकि मुन्ना के इन कार्यक्रमों में भाग लेने से स्थानीय लोगों में भारी उत्साह देखा गया, साथ ही साथ उनके द्वारा व्यक्त किए गए प्रेम और सद्भावना के संदेश का लोगों ने सराहना किया।
Comment List