अमरनाथ यात्रा के लिए 18 भक्तों का पहला जत्था रवाना

अमरनाथ यात्रा के लिए 18 भक्तों का पहला जत्था रवाना

लालगंज (रायबरेली)। बाबा अमरनाथ बर्फानी के उद्घोष के साथ कस्बे से 18 शिव भक्तों का पहला जत्था शनिवार को देवाधिदेव महादेव की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दिव्य दर्शन के लिए रवाना हुआ। वही शिव भक्तों के योगी तेरा रूप निराला, अमरनाथ में डेरा डाला के जयकारों के बीच सेवादारों ने शिवभक्तों की खूब सेवा की। पुष्प मालाए पहनाकर जत्थे को रवाना किया।
 
ओम शिव शक्ति मानव सेवा समिति के अध्यक्ष रवी मुरारका ने बताया कि कस्बे से 18 शिव भक्तों का पहला दल बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन के लिए प्रस्थान कर रहा है। सभी श्रद्धालु फतेहपुर से ट्रेन के जरिए जम्मू कश्मीर पहुंचेंगे। वहां पर बेस शिविर में विश्राम के बाद बस से पहलगाम पहुंचेंगे। जहां से पैदल यात्रा करते हुए बाबा अमरनाथ की  गुफा पहुंचेंगे। वहां पर भक्तगण बाबा बर्फानी के दिव्य दर्शन कर अपने जीवन को धन्य करेंगे।
 
इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सेवादार सारंगपाणि त्रिवेदी, सचिन गुप्ता, पारुल गुप्ता, विनय गुप्ता, व्यापारी नेता रोहित सोनी, कृष्णा गुप्ता, शुभम गुप्ता, समर्थ गुप्ता, रौनक भदोरिया, प्रतीक शर्मा, रज्जी गुप्ता, भाजपा नेता मनोज अवस्थी सहित भारी संख्या में सेवादार मौजूद रहे।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel