नहरों से सम्पर्क न होने से अमृत सरोवरों में उड़ रही है धूल।
सिर्फ वर्षा के जल पर ही है निर्भर।
On
कोरांव प्रयागराज। खंड कोरांव में कुल 104 अमृत सरोवर स्वीकृति 86 पूरे शेष पर निर्माण कार्य जारी जबकि बदौआ कला पाल सरोवर का निर्माण पूर्ण हो गया है जिसमें श्रम पर तीन लाख सतहत्तर हजार व सामग्री पर पांच लाख आठ हजार तथा कुल छ लाख छानवे हजार रुपए खर्च किए जाने के वावजूद भी तालाब में धूल ही उड़ रही है। इसी प्रकार खीरी में गाटा संख्या 181 अमृत सरोवर पर कुल सत्ताइस लाख इक्कीस हजार रुपए खर्च किए गए।
इसी प्रकार बरहुला कला में कुल चौबीस लाख सरसठ हजार रुपए खर्च किए गए। वही खीरी में अट्ठाइस लाख इक्कायसी हजार रुपए से कराया गया कार्य विकास खंड कोरांव में कुल 104 अमृत सरोवर स्वीकृति 86 पूरे शेष पर निर्माण कार्य जारी जबकि बदौआ कला पाल सरोवर का निर्माण पूर्ण हो गया है जिसमें श्रम पर तीन लाख सतहत्तर हजार व सामग्री पर पांच लाख आठ हजार तथा कुल छ लाख छानवे हजार रुपए खर्च किए जाने के वावजूद भी तालाब में धूल ही उड़ रही है। इसी प्रकार खीरी में गाटा संख्या 181 अमृत सरोवर पर कुल सत्ताइस लाख इक्कीस हजार रुपए खर्च किए गए।
इसी प्रकार बरहुला कला में कुल चौबीस लाख सरसठ हजार रुपए खर्च किए गए। वही खीरी में अट्ठाइस लाख इक्कायसी हजार रुपए से कराया गया कार्य वही बहियारी कला,कोसफरा कला, खीरी,सीकी कलां,किहुनी कला,बदौआ कला पाल, सेमरी बाघराय,बसहरा,बहियारी कला जहां पूर्ण है। वही छडगडा, रामपुर कला व मढफा कला अभी भी अपूर्ण है। वही आचार संहिता से पूर्व सालों से 86 तालाबों में काम लगें थें जिसमें अभी तक महज 38 का निर्माण कार्य पूरा किया गया
वो भी आधा अधुरा कहीं पर सीडी का निर्माण अधूरा तो कहीं पर तालाब के चारों तरफ कंटीले तारों से बाउंड्री और फलदार या वृक्षारोपण कार्य कागज पर ही पूरा करके धनराशि जारी कर ली गई है। तथा 18 में काम होना है। इस संबंध मे खंड विकास अधिकारी धीरेंद्र यादय ने बताया कि जो अमृत सरोवर नहर से लगे हुए थे उसमे जल भरवाया दिया गया है जबकि आधे से अधिक अमृत सरोवर सूखे पड़े हैं और जो भी वृक्षारोपण कराया गया था आधे से अधिक सुख गए हैं कुछ लगवाए जाने है और शेष पेड़ो को जल्द पूरा करवा दिया जाएगा
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
14 Jul 2025 15:09:25
चिंताजनकः उत्तराखंड में आ सकता है बड़ा भूकंपदून में वैज्ञानिकों ने की चर्चा, संभावित क्षेत्र की तलाश की शुरू। खबर:अमित...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jul 2025 17:40:56
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति पद की ताजपोषी के साथ-साथ डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस यूक्रेन युद्ध के...
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List