कोयली को पराजित कर मजराजगंज बना चैम्पियन, पूर्व विधायक ने ट्रॉफी देकर किया पुरस्कृत

कोयली को पराजित कर मजराजगंज बना चैम्पियन, पूर्व विधायक ने ट्रॉफी देकर किया पुरस्कृत

चौपारण, हजारीबाग, झारखंड:- चौपारण प्रखंड के बिगहा में आयोजित चार दिवसीय लड्डू गोपाल रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता समपन्न हुवा। खिताबी भिंडत में गुरु इलेवन महराजगंज की टीम ने कोयली टीम को आठ विकेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोयली की टीम ने निर्धारित 8 ओभर में 81 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महराजगंज की टीम ने सात ओभर में दो विकेटों के नुकशान पर लक्ष्य हाशिल कर लिया।
 
इससे पूर्व फाइनल मुकाबले का पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव व थाना प्रभारी दीपक सिंह ने शुभारंभ किया। विजेता व उपविजेता को अतिथियो ने ट्रॉफी देकर पुरुस्कृत किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि खेल मनुष्य के जीवन का ज़रूरी हिस्सा है, इसलिए खेलें और जीवन में सही सफलता पाएं। पूर्व विधायक ने आयोजको को बधाई व भविष्य की शुभकामनाएं दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि खिलाड़ी खेल के मैदान व और जीवन में अनुशासित रहे जीवन सफल होगा। आयोजक मंडली के प्रमुख संजीव कुमार सिंह, राहुल राणा, अशोक कुमार, गुजन सिंह, गंगेश कुमार, फिरदौस अंसारी, रंजीत कुमार, निक्कू सिंह आदि को अतिथियो ने मेडल देकर समान्नित किया। 
 
 मौके पर जिप सदस्य राकेश रंजन, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, भाजपा नेता रामस्वरुप पासवान, राकेश पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि बिनोद सिंह, दानिश रज़ा, रामचन्द्र सिंह, अरविंद सिन्हा, बलराम दांगी, विजय यादब, डब्लू अंसारी सहित अन्य मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

17 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार 17 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्वतंत्र प्रभात विशेष संवाददाता  नई दिल्ली।   दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel