मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई सम्पन्न
आशा, इत्यादि का समस्त भुगतान ससमय करने के दिए निर्देश-सी डी ओ
On
फिरोजाबाद- जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सर्वप्रथम संस्थागत प्रसव की स्थिति की समीक्षा की गई जिसमे विकास खण्ड धनपुरा व मदनपुर की उपलब्धी कम होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष संस्थागत प्रसव कराये जायें।
उन्होंने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा की दोरान पाया गया कि , विकास खण्ड उसैनी व जिला संयुक्त चिकित्सालय में लाभार्थी भुगतान कम किया गया है जिस पर अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि समय से भुगतान करना सुनिश्चित करें । आशाओं द्वारा सहायतित कराए गए प्रसव में भी कमी दर्ज की गई, सिजेरियन केस की समीक्षा में भी स्थिति संतोषजनक नहीं मिली, मुख्य विकास अधिकारी ने आशा व एएनएम पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जांच में आशा, एएनएम प्राइवेट अस्पतालों में यदि प्रसव कराते मिली तो कठोर कार्यवाही होगी। उन्होंने विकास खंडवार सूची बनाने का निर्देश दिया कि जिन सीएचसी, पीएचसी पर प्रसव नही हुए तो यह किन अस्पतालों में हुए के रिपोर्ट लेने व जाँच करने के निर्देश दिए।उन्होंने अधिकतम संस्थागत प्रसव कराने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि जो बच्चे अभी तक टीकाकरण से वंचित हैं, उन्हें घर-घर जाकर चिन्हित करें। टीकाकरण कराने के लियें ब्लॉक रेस्पांस टीम को सक्रिय कराने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की समीक्षा की जिसमें असंतोसजनक प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त की तथा लगातार कार्ड बनाने को निर्देशित किया।
बैठक में लगातार प्रति माह कम भुगतान प्राप्त करने वाली आशाओं के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम, परिवार कल्याण कर्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम,एच० बी० एन० सी० सहित समस्त कार्यकर्मो की समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० राम बदन राम, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 कमल वर्मा, डॉ०, डीपीएम मोहम्मद् आलम,रवि कुमार, सौरभ जैन, हरिओम,डब्ल्यूएचओ से डॉ० प्रिया भट्ट, यूनिसेफ से अरविन्द शर्मा, अनिल शुक्ला, मान्वेंद्र सिंह सहित सी0एच0सी0, पी0एच0सी0 प्रभारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
17 Dec 2025
17 Dec 2025
17 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
17 Dec 2025 20:51:30
Bank Holiday: कल यानी 18 दिसंबर 2025 को मेघालय में बैंक बंद रहने वाले हैं। खासी भाषा के महान कवि...
अंतर्राष्ट्रीय
17 Dec 2025 17:40:11
International Desk यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Comment List