डीईओ ने मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
रायबरेली, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने रविवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना कार्य को निष्पक्ष निर्भीक भय रहित व शांति पूर्वक तरीके से सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण करने के लिए गोरा बाजार स्थित आई0टी0आई0 परागण व 6 विधानभागार बने मतगणना कक्ष सहित बैरिकेडिक, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 से सम्बन्धित मतगणना का कार्य 04 जून को प्रातः 08ः00 बजे से मतगणना कार्य समाप्ति तक आई0टी0आई0 कैम्पस में बनाये गये मतगणना कक्षों में सम्पन्न होना है। मतगणना कार्य को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु मतगणना स्थल पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने, यातायात व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, खानपान व्यवस्था की चेकिंग, दूर संचार, अग्निशमन आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित आदि अधिकारियों को निर्देश दिये गये है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लेते हुए निर्देश दिये कि की मतगणना कार्य में किसी भी की शिथिलता न बरती जाये। संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि सुरक्षा व्यवस्था व शान्ति व्यवस्था के लिए पुख्ता इन्तेजाम किये गये है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List