अमेरिका की हार्वेस्ट मिशन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने कांगड़ा के डॉ.राजीव डोगरा को दी प्रोफेसर इन एजुकेशन की उपाधि

अमेरिका की हार्वेस्ट मिशन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने कांगड़ा के डॉ.राजीव डोगरा को दी प्रोफेसर इन एजुकेशन की उपाधि

कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश संयुक्त राज्य अमेरिका गणराज्य,अमरिलो और टेक्सास की हार्वेस्ट मिशन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने कांगड़ा के राजीव डोगरा को साहित्य और शिक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रोफेसर इन एजुकेशन की उपाधि देकर सम्मानित किया। डाँ.राजीव को यहां उपाधि वर्चुअल माध्यम से डॉ.जोसेफ विलोंडजा द्वारा दी गई। इससे पहले भी यूनिवर्सिटी ने राजीव को उनके कार्यों के लिए डॉक्टर ऑफ एजुकेशन की मानद उपाधि दी हैं।

Screenshot_2024-05-24-17-12-27-98_c37d74246d9c81aa0bb824b57eaf7062 डॉ.राजीव डोगरा ने *प्रोफेसर इन एजुकेशन* देने के लिए हार्वेस्ट मिशन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के डॉ. जोसेफ विलोंडजा और उनकी सभा समिति के प्रति आभार व्यक्त किया।राजीव डोगरा राजकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में हिंदी अध्यापक पद पर कार्यरत है।उनके विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज गर्ग ने तथा साथी अध्यापकों ने इस उपलब्धि पर राजीव डोगरा को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024