40 वर्षो से दरवाजा खोल हनुमान जी का इंतजार कर रहे ब्रिजनंदन 

40 वर्षो से दरवाजा खोल हनुमान जी का इंतजार कर रहे ब्रिजनंदन 

अद्भुत भक्त

स्वतंत्र प्रभात 

अयोध्या की पावन भूमि पर जहाँ भगवान की अनगिनत भक्तो की कहानी लोगो की जुबा पर हैं जिसकी ख्याति भी सात समुन्द्र पार तक जाती उसी पावन भूमि पर एक मोतिहारी के भक्त की भी भक्ति की गजब शक्ति हैं जिसके बारे मे आज आप सभी को जान के हैरानी नहीं होंगी क्यूंकि जो सच्चे भक्त हैं जिन्हे अध्यात्म की शक्ति का अनुभव हैं उन्हें इस बात पर जरूर भरोसा होगा बिहार के मोतिहारी के रहने वाले बृजनन्दन बचपन से ही हनुमान जी के भक्त थे और बाल काल से ही उनकी पूजा पाठ जप मे लगे रहते हैं और हनुमान जी की भक्ति मे उनको इतना भरोसा था कि वह कभी अपना दरवाजा बंद करके नहीं सोते हैं और उन्हें यह करते हुए आज 40 वर्ष से अधिक हो गया ज़ब उनसे पूछा गया इसका क्या तर्क हैं तो बोले मेरे हनुमान जी कभी भी मुझसे मिलने आ सकते हैं उन्हें मुझसे मिलने मे कोई कस्ट न हो और मे सदैव अपने आराध्य का इंतजार कर रहा हूँ इन्ही भावो से मेने कभी अपना दरवाजा बंद नहीं किया और हनुमान जी की ऐसी प्रचंड कृपा की मेरा कभी कोई नुकसान भी नहीं हुआ साथ ही एक और वाक्य बातया की एक दिन हम अपने मित्रो संग कीर्तन कर रहे थे तभी आपस के एक मित्र ने कहा की अगर आप सच्चे भक्त हैं हनुमान जी के तो कुछ चमत्कार दिखाव तो बृजनन्दन ने कहा भक्त नहीं उसके प्रभु चमत्कार करते हैं तभी अचानक मेरे माथे पर हनुमान जी का चमेली और सिन्दूर वाला चंदन गिरा मेरे मित्रो ने देखा और बोला ये खून जैसा क्या हैं जो माथे और कमीज पर गिरा तो मे भी चौक के देखा और मुझे समझ आ गया कि ये हनुमान जी का चंदन हैं जो अपनी कृपा का प्रणाम आप सभी को दिखाने तुरंत यहाँ आ गये थे जिसकी मुझे तुरंत अनुभूति भी हुई मुझे तो बहुत सी अनुभूति हैं जिसे कहना सबके समछ उचित नहीं लगता लेकिन हनुमान जी मेरे साथ हरवक्त हैं l

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।