हंसपुरम नौबस्ता कानपुरआवास विकास में हो रहे हैं अवैध निर्माण

हंसपुरम नौबस्ता कानपुरआवास विकास में हो रहे हैं अवैध निर्माण

 

 

 खाली जगह पर देखते ही देखते होने लगा निर्माण


 आवास विकास के सारे नियम व  शर्तें ताक पर


 अधिशासी अभियंता की सह पर  हो रहा है अवैध निर्माण 

 

कानपुर। हंसपुरम

आवास विकास में खुलेआम भ्रष्टाचार व्याप्त है और भूमाफियाओं और अधिशासी अभियंता की सह पर बिना आवंटन बिना किसी कब्ज़ा लैटर के निर्माण कार्य जारी है। 


                   प्राप्त जानकारी के अनुसार हंसपुरम नौबस्ता आवास विकास में एक जगह काफी समय से खाली पड़ी हुई थी। जिसपर अभी कुछ दिन पहले ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जब कि आवास विकास की शर्तों के अनुसार न ही उसका कोई विज्ञापन आवंटन हेतु दिया गया और न ही कब्ज़ा लैटर दिया गया है। उक्त अधिशासी अभियंता जो काफी समय से इस विभाग में कार्यरत हैं इनके खिलाफ और भी शिकायतें मिल रही हैं। और यह पैसों का बंदरबांट कर अपनी सह पर निर्माण कार्य करा रहे हैं। 


                  यह प्रकरण ए - 360 के पास हंसपुरम नौबस्ता आवास विकास परिषद कानपुर का है जहां खाली पड़ी जमीन पर देखते देखते ही निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस अवैध निर्माण पर पूरा सह अधिशासी अभियंता का मिल रहा है और कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|