हंस एम्बुलेंस के डाक्टर की मनमानी रवैया के चलते नहीं मिल रहा क्षेत्र वासियों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ
भगवान कहे जाने वाला डॉक्टर बना कलयुग का राक्षस मोबाइल फोन पर व्यस्त दिखे डाक्टर नहीं दिया मरीज को दवा
ब्यूरो चीफ रमेश कुमार यादव की रिपोर्ट
बलरामपुर पचपेड़वा विकास खण्ड के अन्तर्गत पहाड़ों की तलहटी में बसे आदिवासी थारु जनजाति व क्षेत्र वासियों के बेहतर सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हंस एम्बुलेंस विशुनपुर विश्राम थारु विकास परियोजना में लगाई गई है जिससे जंगलों के बीच जीवन यापन करने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सके लेकिन जिम्मेदारों की मनमानी रवैया के चलते धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर युसुफ ने सारे नियमों को ताक पर रख कर मनमानी कर रहे हैं दिन भर हंस एम्बुलेंस गाड़ी संख्या यू .पी.70 एल टी 1621 में बैठ कर मोबाइल चलाने में व्यस्त रहते हैं अगर कोई मरीज इनसे दवा लेने जाते हैं तो यह कह कर भगा देते हैं कि अभी लंच चल रहा है जब इसकी सूचना हमारे संवाददाता को क्षेत्र के लोगों ने बताया तो स्वतंत्र प्रभात मीडिया की टीम मौके पर जा पहुंची तो उन्होंने कहा कि लंच चल रहा है अभी कुछ नहीं मिलेगा जबकि लंच का समय 12 बजे होता है आप गाड़ी में लगे घड़ी को देख सकते हैं 11:14 हो रहा है जब इसकी सूचना संवाददाता ने सीएमओ बलरामपुर को दी तो उन्होंने कहा कि दिखलाते हैं अब देखना यह है कि मरीजों के साथ इस तरह से बर्ताव करने वाले तानाशाह डाक्टर पर विभाग कार्यवाही भी करेगा या ऐसे ही चलता रहेगा

Comment List