पांच वर्षो से टूटी पुलिया कर रही हादसे का इंतजार
विकास खंड में माल इटौंजा मुख्य मार्ग पर झिनगी नाले की पुलिया बीते पांच वर्षों से क्षतिग्रस्त है।जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। शिकायतों के बाद भी जिम्मेदारों को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।
माल विकास खंड मुख्यालय से माल इटौंजा मुख्य मार्ग पर झिनगी नाला पर लगभग छह दशक से पूर्व बनी पुलिया लगभग पांच वर्षों से भी अधिक समय से टूटी हालत में है। शिकायतों के बावजूद भी लोक निर्माण विभाग की नजर क्षतिग्रस्त पुलिया की तरफ नही गयी। सबसे आश्चर्य की बात यह कि सड़क का चौड़ीकरण ठेकेदारों द्वारा किया गया, लेकिन पुलिया का निर्माण नहीं किया गया।
Read More FasTag Annual Pass: वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, अब बिना रुकावट साल भर करें 200 टोल क्रॉसिंगपुलिया आज भी अपनी जगह पर पूर्व स्थिति में ही मौजूद है। जो काफी सकरी है जहां पुलिया से एक साथ दो वाहनों का गुजरना नामुमकिन है। पुलिया की बाउंड्री बीते कई वर्षों से टूटी है। जहां लोक निर्माण विभाग द्वारा पुलिया टूटी होने का कोई संकेत नहीं लगाया गया है।बल्कि टूटी बाउंड्री की जगह बालू से भरी बोरियां रख दी गयी है।

Comment List