विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई

विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव

उन्नाव। विकास भवन सभागार में  सांसद डाॅ0 स्वामी सच्चिदानन्द हरि साक्षी जी महाराज की अध्यक्षता व जिला पंचायत अध्यक्षा  शकुन सिंह की उपस्थिति में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में मा0 सांसद जी द्वारा माउस का बटन दबाकर कृषि व अन्य संवर्गीय विभागों द्वारा किसानों के कल्याणार्थ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी एसएमएस के माध्यम से किसानों को देने के लिए ई-पम्फलेट का शुभारम्भ किया गया।

इसके द्वारा जनपद के लगभग 05 लाख किसानों को एसएमएस सेवा के माध्यम से योजनाओं की जानकारी पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आज एक साथ 25 हजार किसानों को एसएमएस के माध्यम से ई-पम्फलेट भेजा गया। इस दौरान संासद जी द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,

एसडीआरएफ और पुलिस की दमदार कार्रवाई: 36 घंटे बाद पोखरे से बरामद हुआ युवक का शव Read More एसडीआरएफ और पुलिस की दमदार कार्रवाई: 36 घंटे बाद पोखरे से बरामद हुआ युवक का शव

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण/शहरी पेयजल कार्यक्रम, जल जीवन मिशन अन्तर्गत हर घर नल-हर घर जल, मिड-डे मील एवं सर्व शिक्षा अभियान, कौशल विकास, बाल विकास, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, समेकित विद्युत विकास योजना, ग्रामीण एवं शहरी आवास,

सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की, Read More सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की,

ग्रामीण रोजगार, कृषि एवं सिंचाई, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, गौवंश संरक्षण, राष्ट्रीय रूर्बन मिशन, उज्जवला, खाद्य सुरक्षा, रोजगार सृजन, क्षेत्र विकास निधि, गड्ढामुक्ति व पैच मरम्मत, नहरों की सिल्ट सफाई, कूड़ा निस्तारण, औद्योगिक प्रदूषण, विद्युत व्यवस्था, पेंशन, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ,

UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदल गया मौसम, तीन दिन बाद लौटेगा घना कोहरा Read More UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदल गया मौसम, तीन दिन बाद लौटेगा घना कोहरा

अमृत योजनांतर्गत पार्क निर्माण व तलाबों का सुन्दरीकरण आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी। इस अवसर पर योजनाओं की समीक्षा करते हुए सांसद जी ने कहा कि अधिकारी गण माननीय जनप्रतिनिधियों का सम्मान करंे तथा उनके द्वारा दी गयी

शिकायतों का तुरन्त संज्ञान लें और कृत कार्यवाही से जन प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से अवगत भी कराएं। उन्होंने कहा कि जिले में कई सड़कों की स्थिति अत्यन्त खराब है, इनका जल्द से जल्द सुधार किया जाये, अन्यथा की स्थिति मंे सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

उन्हांेने विद्युत विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि विद्युत विभाग की कार्यशैली से सबसे ज्यादा लोग परेशान हैं विद्युत विभाग के स्थानीय कर्मचारियों द्वारा गरीब व कमजोर लोगों को परेशान किया जाता है।

 प्रत्येक केन्द्र पर डाक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए जन सामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का प्रयास किया जाए। फसल बीमा को लेकर उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित सभी ग्रामों में फसल नुकसान का सर्वे करा कर प्रत्येक किसान के नुकसान की क्षतिपूर्ति करायी जाए।

इस दौरान संासद ने सभागार में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने दायित्वों को ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करें, अपने कर्तव्यों का पालन ही ईश्वर की सच्ची पूजा है। बैठक मे विधायक बाॅगरमऊ श्रीकान्त कटियार, 

विधायक मोहान  बृजेश रावत, विधायक सफीपुर बम्बा लाल दिवाकर, विधायक पुरवा  अनिल सिंह, एमएलसीरामचन्द्र प्रधान, एमएलसी अरूण पाठक, जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ शंकर मीना, मुख्य विकास अधिकारी  ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)  नरेन्द्र सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel