मधुमक्खियों के हमले में दो मासूम बच्चों की मौत,मचा कोहराम

मधुमक्खियों के हमले में दो मासूम बच्चों की मौत,मचा कोहराम

 

अतीक़ राईन - अतीक़ राईन
गोण्डा -


जिले के मनकापुर क्षेत्र के एक गांव में दादी के साथ कोटेदार के यहां राशन लेने जा रहे दो बच्चों पर मधुमक्खियों के झुण्ड ने हमला बोल दिया। हमले में दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चों को बचाने दौड़ी दादी को भी मधुमक्खियों ने काटकर घायल कर दिया,उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। दोनों बच्चों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा और कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के मुताबिक मनकापुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम मदनापुर भान निवासी विश्वनाथ शुक्ला की माता उत्तम शुक्ला सोमवार शाम चार बजे गांव के कोटेदार हंसराज के यहां राशन लेने के लिए जा रही थीं। उनका पोता योगेश शुक्ला उम्र करीब 6 वर्ष व युग शुक्ला 4 वर्ष दादी के साथ चलने के लिए जिद करने लगे। दादी ने बच्चों की जिद को मानकर दोनों को साथ लेकर जाने लगीं। 

एसडीआरएफ और पुलिस की दमदार कार्रवाई: 36 घंटे बाद पोखरे से बरामद हुआ युवक का शव Read More एसडीआरएफ और पुलिस की दमदार कार्रवाई: 36 घंटे बाद पोखरे से बरामद हुआ युवक का शव

तभी रास्ते में घर से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर पहुंचते ही अचानक मधुमखियों के झुंड ने हमला बोल दिया, जिससे दोनों नौनिहाल दर्द से छटपटाने लगे। यह देखकर तुरंत बच्चों की दादी बचाने दौड़ी तो उन्हें भी मधुमक्खियों ने डंक मार कर घायल कर दिया। शोर सुनकर गांव वालों ने दौड़कर किसी तरह मधुमक्खियों को भगाया और घायल तीनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर लाया गया।

बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे Read More बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे

 जहाँ डॉक्टरों ने विश्वनाथ के बड़े लड़के युग शुक्ला को मृत घोषित कर दिया और योगेश व दादी को प्राथमिक उपचार कर जिला मुख्यालय रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में योगेश ने भी दम तोड़ दिया और महिला का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। दोनों बच्चों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा और कोहराम मच गया।

रबी की बुआई के बाद सिंचाई की दरकार, नहरों की नहीं हुई सिल्ट सफाई Read More रबी की बुआई के बाद सिंचाई की दरकार, नहरों की नहीं हुई सिल्ट सफाई

 मृतक बच्चों की मां रह रह कर बेहोश हो जाती हैं। शोकाकुल परिवार को गांव वाले ढांढस बंधाने में लगे हैं। जो भी इस हृदय विदारक घटना के बारे में सुनता है वह हतप्रभ हो जाता है। बताया जाता है कि मृतक दोनों बच्चों के पिता विश्वनाथ शुक्ला दिल्ली में रोजी रोजगार करता है। बड़े लड़के युग शुक्ला और योगेश शुक्ला को प्राईवेट स्कूल में दाखिला दिलाकर पढ़ाई कराता था। खेती के नाम पर दो बीघा खेत मात्र है। किसी तरह- परिवार का गुजारा चलता है।

 मृतक लड़के की माता श्यामा देवी युग व योगेश को बार-बार जोर से नाम पुकार कर रोने लगती है और बेहोश हो कर गिर पड़ती है। आस-पास की महिलाएं उन्हें किसी तरह संभालते हुए ईश्वर की इच्छा बताकर ढांढस बंधाती हैं। इस मार्मिक घटना से पूरे गांव में मातम फैला है तथा परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel