बीकापुर:बगल में आकाशीय बिजली गिरने से चार दुकानों लगे विद्युत सामग्री जले
बीकापुर, अयोध्या। सोमवार को देर शाम से गरज रहे बादल के चलते जहां रह रह कर बिजली भी चमक रही थी वहीं शेर बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के शेरपुर पारा बाजार में एक पीपल के नीचे आकाशीय बिजली गिरने से आसपास की दुकानों में लगे विद्युत सामग्री जलकर खराब हो गए। अनिल वर्मा मिष्ठान भंडार पर लगे तीन पंखे चलते चलते जल गए, मोनू चाट भंडार का इनवर्टर टीवी, राधेश्याम प्रजापति का इनवर्टर, बब्बू नई का इनवर्टर इसके अलावा बर्मा इलेक्ट्रॉनिक के संचालक राजकुमार वर्मा ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में मेरी भी दुकान आने से प्रिंटर, फराटा पंखा , वाई-फाई चार्ज , कैमरा चार्जर भी जलकर खराब हो गए लगभग हजारों रुपए का नुकसान होना बताया गया है जिसकी सूचना तहसील प्रशासन को होने पर हल्का लेखपाल मंगल वार की देर शाम दुकानदारों के यहां पहुंच कर नुकसानी का रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है। जबकि कोई जनहानि नहीं हुई है।
Comment List