अपनी किस्मत पर आंसू बहा रही ब्याहता ,मालकिन बनी सौतन,

पिता के राह पर पुत्र भी चला ,ब्याहता को छोड़ बाहर वाली के चक्कर मे पड़ा,

अपनी किस्मत पर आंसू बहा रही ब्याहता ,मालकिन बनी सौतन,

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

गोरखपुर मण्डल के महाराजगंज जिले के बरगदवा थाना पिपरा निवासी पारस बर्मा अपनी व्याहता पत्नी को छोड़ कर अन्य प्रान्त से दूसरी पत्नी को लेकर जीवन यापन कर रहा है

वही ब्याहता 40 बर्षो से दर की ठोकर खाकर जीवन यापन कर चौथे पन के मोड़ पर आ गई, अब अपने एक पुत्र राजू व बहु सुनीता के साथ नातिन नाती के बीच अपनी जैसे तैसे झेल रही रही है , वही पति पारस अपने अवैध पत्नी के बीज जीवन गुजार रहा है ,और अवैध सन्तान को  अपने ढर्रे पर ला दिया है ।

Screenshot_20230911_204228_Gallery

जटहां : एसआईआर फॉर्म सुधार को लेकर बीएलओ संग बीएलए की हुई बैठक Read More जटहां : एसआईआर फॉर्म सुधार को लेकर बीएलओ संग बीएलए की हुई बैठक

हद तो तब हो गई जब अपने दूसरे पत्नी के पुत्र राकेश बर्मा के ब्याहता को छोड़ने का प्लान कर अन्य लड़की के तलाश में लग गया , वहीं इसका पिता पारस पीठ पीछे सहयोगी बना हुआ है ।

इटियाथोक ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की सामान्य बैठक सम्पन्न, विकास प्रस्तावों को मिली मंजूरी Read More इटियाथोक ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की सामान्य बैठक सम्पन्न, विकास प्रस्तावों को मिली मंजूरी

 मामला  महाराजगंज जिले  के बरगदवा थाना क्षेत्र पिपरा निवासी पारस बर्मा  की शादी बिगत 40 बर्ष पूर्व मीना देवी के साथ हुआ था। जिनके द्वारा एक पुत्र राजू और पुत्री  गंगोत्री पैदा हुई ,,उसके बाद पारस दुधमुहे बच्चों को छोड़ अवैध रूप से अन्य प्रान्त की  महिला के साथ गोरखपुर बिलन्दपुर में स्थित अपने निजी भवन में रहने लगा ।

 ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान Read More  ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान

जहां  एक पुत्र  राकेश ,पुत्री सुमन ,अंकित उर्फ रीना पैदा हुई , जिनके साथ बाकी का जीवन बिताया , धोखे में रख कर अपनी  दूसरी अवैध पत्नी के पुत्र  राकेश का शादी मीरा देवी से 9 वर्ष पूर्व रचा दी। उसके बाद दोनो के बीच  तीन पुत्रियां अंशी 7 वर्ष ,सिया 5 वर्ष ,अनुष्का 2/5 वर्ष पैदा हुई ।

जिसके बाद खड़यँत्रकारी पिता के चाल राकेश बर्मा अपनी पत्नी को छोड़ने का प्लान बना दिया । एक पिता अपने जीवन का छाप नजायज पुत्र पर लागू कर नई जिंदगी को बर्बाद करने पर आतुर है । जिसके बिरोध में मीरा का भाई  सदानन्द बर्मा ग्राम पोस्ट बिक्रम विशुनपुर जनपद देवरिया ,आला अधिकारी से गुहार लगा , मीरा के भाई को बहन के जीवन व बच्चों के परवरिश को लेकर चिंता हुई ,और अपनी बहन  न्याय दिलाने के उच्चाधिकारी से गुहार लगाया ।

जिसको लेकर आज सोमवार को पारस बर्मा के पहली पत्नी मीना देवी के गांव पिपरा पहुँच कर इनकी आपबीती सुनी ,जिसमे मीडिया व  राष्ट्रीय मानव अधिकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिया परिवार के बिचारो से परिचित हुई ।और न्याय दिलाने का संकल्प लिया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel