Indian Railways: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत, रेलवे ने लिया ये फैसला
Indian Railways: भारतीय रेलवे ने करोड़ों यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए ट्रेनों के प्रथम आरक्षण चार्ट तैयार करने की समय-सीमा में अहम बदलाव किया है। अब यात्रियों को ट्रेन के प्रस्थान से 8 से 10 घंटे पहले ही यह जानकारी मिल जाएगी कि उनकी टिकट कन्फर्म हुई है या वेटिंग में रह गई है। इससे अंतिम समय तक असमंजस की स्थिति से जूझ रहे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
दो श्रेणियों में तैयार होगा चार्ट
रेलवे के नए नियमों के अनुसार, सुबह 5:01 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का पहला आरक्षण चार्ट एक दिन पहले शाम 8 बजे तक तैयार कर लिया जाएगा। इससे सुबह यात्रा करने वाले यात्रियों को रात में ही यह पता चल जाएगा कि उनकी सीट कन्फर्म है या नहीं।
वहीं, दोपहर 2:10 बजे से लेकर रात 11:59 बजे तक तथा आधी रात से सुबह 5 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का प्रथम चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से कम से कम 10 घंटे पहले तैयार किया जाएगा।
पहले होती थी यात्रियों को परेशानी
नए नियम लागू होने से पहले चार्ट प्रस्थान समय के काफी करीब तैयार किया जाता था। ऐसे में यात्रियों को ऐन मौके पर ही पता चलता था कि उनकी सीट कन्फर्म हुई है या नहीं। इससे खासकर वे यात्री परेशान होते थे, जो स्टेशन तक पहुंचने के लिए चार से पांच घंटे पहले घर से निकलते थे।
अब चार्ट पहले बनने और पूरी तरह सिस्टम से जेनरेट होने के कारण अंतिम समय की गड़बड़ियों में भी कमी आएगी। साथ ही, पहले चार्ट के बाद यदि सीटें खाली रहती हैं तो टिकट बुकिंग की प्रक्रिया जारी रहेगी।
यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
सीनियर डीसीएम नवीन कुमार झा ने बताया कि चार्ट बनाने के नियमों में बदलाव किया गया है, जिससे यात्रियों को काफी पहले यह जानकारी मिल सकेगी कि ट्रेन में उनकी सीट कन्फर्म हुई है या नहीं। उन्होंने कहा कि यह नई व्यवस्था यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी और रेल यात्रा को पहले से अधिक सुगम बनाएगी।

Comment List