Indian Railways: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत, रेलवे ने लिया ये फैसला

Indian Railways: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत, रेलवे ने लिया ये फैसला

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने करोड़ों यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए ट्रेनों के प्रथम आरक्षण चार्ट तैयार करने की समय-सीमा में अहम बदलाव किया है। अब यात्रियों को ट्रेन के प्रस्थान से 8 से 10 घंटे पहले ही यह जानकारी मिल जाएगी कि उनकी टिकट कन्फर्म हुई है या वेटिंग में रह गई है। इससे अंतिम समय तक असमंजस की स्थिति से जूझ रहे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

रेल मंत्रालय ने इस संबंध में सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नए नियमों के तहत ट्रेनों के प्रस्थान समय के आधार पर चार्ट बनाने की प्रक्रिया को दो श्रेणियों में बांटा गया है। रेलवे बोर्ड का यह फैसला खासतौर पर उन यात्रियों के लिए लाभकारी साबित होगा, जो दूरदराज और ग्रामीण इलाकों से कई घंटे का सफर तय कर स्टेशन पहुंचते हैं।

दो श्रेणियों में तैयार होगा चार्ट

रेलवे के नए नियमों के अनुसार, सुबह 5:01 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का पहला आरक्षण चार्ट एक दिन पहले शाम 8 बजे तक तैयार कर लिया जाएगा। इससे सुबह यात्रा करने वाले यात्रियों को रात में ही यह पता चल जाएगा कि उनकी सीट कन्फर्म है या नहीं।

Gold Silver Price: दिसंबर के दूसरे हफ्ते में सोना-चांदी ने मचाया तहलका, एक हफ्ते में हजारों रुपये की तेजी Read More Gold Silver Price: दिसंबर के दूसरे हफ्ते में सोना-चांदी ने मचाया तहलका, एक हफ्ते में हजारों रुपये की तेजी

वहीं, दोपहर 2:10 बजे से लेकर रात 11:59 बजे तक तथा आधी रात से सुबह 5 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का प्रथम चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से कम से कम 10 घंटे पहले तैयार किया जाएगा।

Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

पहले होती थी यात्रियों को परेशानी

Solar Pump: किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार सोलर पंप पर दे रही 90% तक सब्सिडी Read More Solar Pump: किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार सोलर पंप पर दे रही 90% तक सब्सिडी

नए नियम लागू होने से पहले चार्ट प्रस्थान समय के काफी करीब तैयार किया जाता था। ऐसे में यात्रियों को ऐन मौके पर ही पता चलता था कि उनकी सीट कन्फर्म हुई है या नहीं। इससे खासकर वे यात्री परेशान होते थे, जो स्टेशन तक पहुंचने के लिए चार से पांच घंटे पहले घर से निकलते थे।

अब चार्ट पहले बनने और पूरी तरह सिस्टम से जेनरेट होने के कारण अंतिम समय की गड़बड़ियों में भी कमी आएगी। साथ ही, पहले चार्ट के बाद यदि सीटें खाली रहती हैं तो टिकट बुकिंग की प्रक्रिया जारी रहेगी।

यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

सीनियर डीसीएम नवीन कुमार झा ने बताया कि चार्ट बनाने के नियमों में बदलाव किया गया है, जिससे यात्रियों को काफी पहले यह जानकारी मिल सकेगी कि ट्रेन में उनकी सीट कन्फर्म हुई है या नहीं। उन्होंने कहा कि यह नई व्यवस्था यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी और रेल यात्रा को पहले से अधिक सुगम बनाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel