ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान
सहजनवां ब्लाक में सोमवार को ग्राम सचिवों का आक्रोश खुलकर सामने आ गया। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के आह्वान पर ब्लाक के सभी ग्राम सचिवों ने ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था का कड़ा विरोध करते हुए अपने-अपने डोंगल सहायक खंड विकास अधिकारी सहजनवां को जमा कर दिए। इसके साथ ही ग्राम सचिवों ने कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लेकर प्रशासन को स्पष्ट संदेश दे दिया कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
ग्राम सचिवों ने चेतावनी दी कि ऑनलाइन हाजिरी के नाम पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। यदि किसी कारणवश हाजिरी दर्ज नहीं हो पाती है तो अनावश्यक स्पष्टीकरण और कार्रवाई की आशंका बनी रहती है। इससे न सिर्फ कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है, बल्कि कर्मचारियों का मनोबल भी गिर रहा है।
ज्ञापन सौंपने वालों में सुनील कुमार शुक्ल, अभय कुमार, हेमंत सिंह, गौरव कुमार द्विवेदी, रामेश्वर यादव, गौतम कुमार, सुषमा चौबे, शिल्पी यादव, प्रतिमा सिंह, लोकेश कुमार, विनय कुमार और मनेंद्र कुमार निषाद प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में मांग की कि ऑनलाइन हाजिरी की बाध्यता समाप्त कर व्यावहारिक और जमीनी परिस्थितियों के अनुरूप व्यवस्था लागू की जाए।
Read More गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोपग्राम सचिवों के इस कदम से ब्लाक स्तर पर विकास कार्यों के प्रभावित होने की आशंका भी जताई जा रही है। अब नजरें प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस गंभीर मुद्दे पर क्या रुख अपनाता है—संवाद से समाधान या टकराव की राह।

Comment List