अरौल थाना क्षेत्र में स्कूली बस पीछे से कंटेनर से टकराई

अरौल थाना क्षेत्र में स्कूली बस पीछे से कंटेनर से टकराई

कानपुर। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के अंडरपास के पास कानपुर में गुरुवार सुबह हादसा हुआ,स्कूली बस पीछे से कंटेनर से जा टकराईं,बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, हादसे में बस चालक घायल हो गया, हालांकि सभी बच्चे सुरक्षित है। हादसा अरौल थाना क्षेत्र के मकनपुर में एक्सप्रेस वे के अंडर पास के पास हुआ, बीबीपुर स्थित प्रभा सनराइज एजुकेशन सेंटर की बस लगभग 15 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, मकनपुर क्षेत्र में अंडरपास के पास बिल्हौर से कन्नौज के ठठिया की ओर जा रहे कंटेनर चालक ने अचानक तेज रफ्तार में वाहन मोड़ दिया, जिससे पीछे आ रही स्कूली बस उससे टकरा ऊं, टक्कर से बस चालक सिधौली गांव निवासी वीरेश तिवारी को मामूली चोटे आई स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला, और घायल चालक को इलाज के लिए भेजा।
 
घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन भी मौक़े पर पर पहुंच गए, और अपने अपने बच्चों को घर ले गए, राहगीरों के अनुसार यह हादसा कंटेनर चालक की लापरवाही के कारण हुआ , सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर और बस को अपने कब्जे में ले लिया, पुलिस ने कंटेनर चालक को भी हिरासत में ले लिया, इंस्पेक्टर जनार्दन सिंह यादव ने बताया कि सभी बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित है,और किसी को कोई भी चोट नहीं आई, पुलिस वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है, उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel