Bihar : नरकटियागंज गोरखपुर रेल खण्ड के बीच खैरपोखरा और भैरोगंज नई दोहरीकरण लाइन का हुआ ट्रायल

Bihar : नरकटियागंज गोरखपुर रेल खण्ड के बीच खैरपोखरा और भैरोगंज नई दोहरीकरण लाइन का हुआ ट्रायल

बगहा। नसीम खान "क्या"

खरपोखरा से भैरोगंज रेलवे स्टेशन को दोहरीकरण के तहत आज नव निर्मित लाइन का ट्रायल किया गया। इस अवसर पर समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम ने बताया कि नरकटियागंज से पनियहाव स्टेशन तक दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है जिसकी शुरुआत लगभग 4 वर्ष पूर्व हुई थी लेकिन अभी तक मात्र चमुआ स्टेशन से हरिनगर और खरपोखरा से भैरोगंज को जोड़ा गया है । अभी भैरोगंज से हरिनगर,बगहा से खरपोखरा,बगहा से वाल्मीकिनगर रोड व वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन से पनियहाव स्टेशन को जोड़ना बाकी है इन स्टेशनों के बीच मे बड़े पुल का निर्माण करना है जिसके निर्माण में अभी और समय लगेगा जो कम से कम एक वर्ष का समय लग सकता है। इस रेल खण्ड में गाड़ियों का परिचालन काफी अधिक है जिसमे मालगाड़ियों की संख्या अधिक होती है इस बात की पुष्टि करते हुए खुद डीआरएम आलोक अग्रवाल बता रहे है,लेकिन काम का रफ्तार अपेक्षा से कम है और इसको पूरा करने का निर्धारित समय सीमा बताने में डीआरएम ने बताया कि बड़े ब्रिज है जिससे अभी एक साल का समय और लगेगा।

दोहरीकरण के इंतजार में बाधित है रेल गाड़ियों का परिचालन

वाल्मीकि में बिहार का एकमात्र टाइगर रिजर्व स्थित जो एक खूबसूरत पर्यटन स्थल भी है साथ ही यह इंडो नेपाल का सीमाई क्षेत्र भी है यहां से नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा जुड़ी हुई है। इस पर्यटन स्थल पर आने के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन बगहा है लेकिन बगहा से राजधानी पटना के लिए कोई सीधी ट्रेन नही उपलब्ध है। इतना ही नही बगहा पुलिस जिला है लेकिन राजस्व जिला बेतिया है विडम्बना यह है कि जिला मुख्यालय जाने के लिए कोई सवारी गाड़ी उपलब्ध नही है।

अंग्रेजी राज में भी राजधानी पटना तक चलती थी ट्रेन

अंग्रेज शासन काल से बगहा से महेंद्रू तक कि यात्रा ट्रेन के माध्यम से होती थी। यह रेल खंड समस्तीपुर से सीधा गोरखपुर तक दो रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है जिसमे एक मार्ग समस्तीपु भया मुजफ्फरपुर,नरकटियागंज और दूसरा मार्ग समस्तीपुर दरभंगा रक्सौल नरकटियागंज है। दोनो मार्ग का मिलन नरकटियागंज में होता है लेकिन गोरखपुर से समस्तीपुर या मुजफ्फरपुर के लिए कोई सवारी गाड़ी या डेमू ट्रेन नही चलती है इसका मुख्य कारण यह है कि इस लाइन को मालगाड़ी के लिए अधिक उपयोग में लाया जा रहा है। मालगाड़ीयों के निर्वाध्य परिचालन के लिए सवारी गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया है, पुनः सवारी गाड़ी के परिचालन के लिए दोहरीकरण का इंतजार किया जा रहा है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस   जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस 
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।