कुशीनगर : दीपावली एवं छठ पर्व पर किसी ने खलल डाली तो हवालात में मानना पड़ेगा पर्व – एसपी 

पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु चाक चौबन्द व्यवस्था , पुलिस की सुरक्षा कैमरे से हो रही निगरानी

कुशीनगर : दीपावली एवं छठ पर्व पर किसी ने खलल डाली तो हवालात में मानना पड़ेगा पर्व – एसपी 

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा

पडरौना,कुशीनगर। दीपावली के दिन और रात के बीच आतिशबाजी में हुड़दंग करने वाले संभल जाएं। यदि दीपावली पर्व, छठ पर्व की खुशी में किसी ने खलल डालने की कोशिश की तो हवालात में त्योहार मनाना पड़ेगा। कुशीनगर जनपद में चप्पे–चप्पे पर पुलिसकर्मी और पीएसी के जवानो साथ कोने-कोने पर नजर रखेंगे।

एसपी ने बताया पियक्कड़ों, शराब तस्करों और हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। त्योहार के पूर्व संध्या पर जनपद पुलिस के साथ स्थानीय थाने की पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। चुस्त दुरुस्त व्यवस्था के बीच उत्साहपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने का संदेश दिया।

कैमरों से होगी निगरानी

पुलिस कंट्रोल रूम और सीसीटीवी कैमरों से पडरौना शहर समेत पूरे जनपद के अलग-अलग कस्बे नगर और देहात के आलावे चौक चौराहों की निगरानी के साथ संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाएगी। बाइक से पुलिसकर्मी गलियों में गश्त लगा रहे है। डायल 112 की टीम को भी अलर्ट रहने का निर्देश दे दिया गया है, सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर उन्हें घटनास्थल पर पहुंचने को कहा गया है। एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने जनपद के सभी पुलिस और थानेदारों को भी गश्ती लगाते रहने का निर्देश दिया गया है। थानेदार प्रत्येक घंटा कंट्रोल रूम को खैरियत प्रतिवेदन भेजते रहेंगे।

रात्रि में घूमने वाले अराजक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

थानेदारों को निर्देश दिया गया कि वे दिन और रात दोनों समय जगह बदल कर वाहनों की जांच कराएं, रात में घूमने वाले संदिग्ध लोगों को रोक कर पूछताछ की जाए, दीपावली से पहले अधिसंख्य लोग मकान व घर बंद कर पैतृक गांव चले जाते हैं। चोर गिरोह की निगाह बंद मकानों पर रहती है। ऐसे में रात्रि गश्ती में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। पिछले वर्ष जिन मोहल्लों में ज्यादा चोरियां हुई थीं, वहां रात्रि पाली में पुलिस की तैनाती करने को कहा गया है। 

आयुध निर्माणियों का निगमीकरण किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं- अशोक सिंह Read More आयुध निर्माणियों का निगमीकरण किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं- अशोक सिंह

एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि दीपावली, छठ पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आम लोगों से भी सहयोग की अपेक्षा है। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। थानेदारों को लगातार गश्त लगाने का निर्देश दिया गया है।

अचानक लगी आग से तीस हजार की नकदी सहित घरेलू सामान जलकर राख। Read More अचानक लगी आग से तीस हजार की नकदी सहित घरेलू सामान जलकर राख।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel