मनरेगा योजना बना भ्रष्टाचार योजना, अधिकारी उदासीन

विकासखंड अधिकारी से लेकर मुख्य विकास अधिकारी के संज्ञान में होने के बावजूद भी भ्रष्टाचार पर नही लग रहा अंकुश

मनरेगा योजना बना भ्रष्टाचार योजना, अधिकारी उदासीन

मजदूरों के पलायन रोकने व रोजगार के लिए बनाई गई मनरेगा योजना अब बलरामपुर में बन गई है भ्रष्टाचार योजना

 

मनरेगा योजना में पुरानी फोटो लगाकर तथा फर्जी मास्टर रोल बनाकर किया जा रहा है भुगतान

 

 ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा गरीब मजदूरों के निवाला पर डाका डाल बन रहे हैं मालामाल 

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट बलरामपुर 

बलरामपुर

जनपद के विभिन्न विकासखंड से लगातार प्रकाश में आता रहता है फर्जी मास्टर रोल पर भुगतान होने का मामला प्रकाश में आया है । जिसमे विभागीय मिलीभगत का आलम तो यह है कि प्रकरण संज्ञान में आने के बाद खंड विकास अधिकारी के द्वारा मास्टर रोल को जीरो कर दिया जाता है । इसके बाद दोबारा ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक सहित अन्य लोगों के द्वारा फर्जी मास्टर रोल तैयार कर सरकारी धन का बंदर बाट की बात सामने आ रही है। IMG_20241030_175854

ताजा मामला जनपद बलरामपुर के विकासखंड रेहरा बाजार से जुड़ा हुआ है विकासखंड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत रेहरा और दतलूपुर से जुड़ा हुआ है जिसमें पिछले कई दिनों से पुरानी फोटो पर फर्जी मास्टर रोल बनाकर मजदूरों की हाजिरी लगाई गई है । जब इसकी सूचना पत्रकार व अन्य लोगों के माध्यम से खंड विकास अधिकारी से लेकर जिला विकास अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के संज्ञान में आने पर कुछ दिन के मास्टर रोल को जीरो कर दिया गया और जीरो हो जाने के बाद ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक व ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा मामले को ठंडा हो जाने पर फर्जी मास्टर रोल तैयार कर भुगतान करवाया गया है। जिसकी सूचना के बाद भी भ्र्ष्टाचार पर अंकुश लगाने में खंड विकास अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में बार-बार हो असफल साबित हो रहे जिससे कहीं न कहीं एक बड़ा सवाल उठ रहा है ।IMG-20241030-WA0012

जिसका विवरण इस प्रकार है जिसमे विकासखंड के ग्राम पंचायत रेहरा में दिनांक 18 अक्टूबर को 8 मास्टर रोल 19 अक्टूबर को 8 मास्टर रोल 22 अक्टूबर को 8 मास्टर रोल 23 अक्टूबर को 8 मास्टर रोल 24 अक्टूबर को 8 मास्टर रोल 25 अक्टूबर को 8 मास्टर रोल 26 अक्टूबर को 8 मास्टर रोल 27 अक्टूबर को एक मास्टर रोल और 28 अक्टूबर को 8 मास्टर रोल को तैयार कर दर्जनों मास्टर रोल फर्ज बना कर सैकड़ो मजदूरों की फर्जी हाजरी लगाई गई।

 

ठीक इसी प्रकार विकासखंड रेहरा के ग्राम पंचायत दतलूपुर में भी 16 अक्टूबर को 6 मास्टर रोल 26 अक्टूबर को 18 मास्टर रोल 25 अक्टूबर को 18 मास्टर रोल 28 अक्टूबर को 18 मास्टर रोल 29 अक्टूबर को 18 मास्टर रोल तैयार कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया की जानकारी मिल रही है ।

IMG-20241030-WA0011

 इससे पहले भी जनपद के विभिन्न विकासखंडो में पुरानी फोटो पर फर्जी मास्टर रोल का मामला लगातार होने का मामला प्रकाश में आता रहा जिस पर ब्लॉक से लेकर जिले तक के जिम्मेदार अधिकारियों की मौन स्वीकृति देखने को मिल रही है । 

 

वही अगर विकास खण्डों में मनरेगा योजना पर बात की जाय और तमाम सूत्रों की बात मानी जाए तो मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर कमीशन खोरी का बड़ा खेल हो रहा जिसमे विभागीय उच्च अधिकारियों से लेकर निम्न स्तर पर तैनात अधिकारी की संलिप्ता के चलते भ्र्ष्टाचार पर अंकुश नही लग रहा वही फर्जी वाडा कर विभागीय जिम्मेदार राजस्व की मलाई काट रहे है फिर कैसे हो नरेगा योजना साकार और कैसे हो सरकार का वादा पूरा ।

 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था
Internation Desk  इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। नेतन्याहू ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl