मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश की नाफरमानी ग्राम्य विकास विभाग की मनमानी 

........मनरेगा कर्मचारियों में बिना मानदेय होगी सूनी दीपावली ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश की नाफरमानी ग्राम्य विकास विभाग की मनमानी 

....... ग्राम्य विकास विभाग मे आर्थिक संकट से जूझने को मजबूर मनरेगा कर्मचारी ।

लखनऊ - सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बावजूद ग्राम्य विकास विभाग में कर्मचारियों को दीपावली पर समय से वेतन भुगतान नहीं होने से कर्मचारियों में निराशा व्याप्त है  पूरे प्रदेश में केन्द्र सरकार की महात्वाकांक्षी योजना मनरेगा में तैनात लगभग 39000 संविदा कर्मचारियों को वेतन न मिलने से प्रकाश पर्व दीपावली में अंधेरा छाया हुआ है एवं आर्थिक तंगी से जूझ रहे मनरेगा कर्मचारियों पर रोजी रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है । प्रदेश सरकार द्वारा सभी कर्मचारियों को दीपावली पर्व में वेतन/ मानदेय दिये जाने के निर्देशों के विपरीत मनरेगा में कार्यरत कर्मियों रोजगार सेवक, कम्प्यूटर आपरेटर, लेखा सहायक एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों को मानदेय नहीं मिलने से दीवाली सूनी रहने की स्थिति उत्पन्न है ।
 
IMG-20241029-WA0013राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज के ग्राम रोजगार सेवक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अंकुर शुक्ला ने बताया कि दीपावली के पावन पर्व में पहली बार बिना दिया बाती के त्योहार मनाया जायेगा। दीपावली पर्व में मानदेय नहीं मिल पाने से कर्मचारियों में मायूसी छायी है । उन्होंने बताया कि करीब नौ माह से मानदेय नहीं मिल पाने के कारण कर्मचारियों के मनोबल पर विपरीत असर पड़ने के कारण मनरेगा योजना की स्थिति भी प्रभावित हो रही है । यदि मानदेय नहीं मिला तो मनरेगा कर्मियों एवं रोजगार सेवकों के परिवारों में त्योहार की रौनक फीकी रहना तय है ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel