Kushingar : हवा भरते समय चक्का हुआ ब्लास्ट, मैकेनिक का सिर–धड़ हुआ अलग
वैशाली जिले का रहने वाल था मैकेनिक, जीविकापार्जन के लिए खोला था अपना दुकान
कुशीनगर। जिले के रामकोला थाना क्षेत्र में एक खतरनाक मंजर देखने को मिला है, रामकोला थाना क्षेत्र के मेहंदी गंज चौराहे पर ट्रैक्टर के साथ खड़ी ट्रॉली के टायर में प्रेशर से हवा भरते समय विस्फोट हो गया। जिससे ट्रॉली के पहिए के साथ मिस्त्री उड़कर कुछ दूर जा गिरा और सिर और धड़ अलग हो गया। इस दर्दनाक घटना को देखकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। मिस्त्री के दुकान के पास लगी सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई, जिस वीडियो को देख कर लोग हैरान हैं।
जहांगीर के गांव का पड़ोसी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचा और उसके पिता को फोन पर घटना की जानकारी दी। सूचना के समय मृतक के पिता कुर्बान देवरिया जिले में थे, पड़ोसी व्यक्ति ने बताया कि जहांगीर चार भाई हैं, जिसमें यह तीसरे नंबर का था, सभी भाई इसी तरह अलग-अलग जगह पर रोजगार किए हुए हैं, जहांगीर का एक 5 माह की बच्ची है, जो पत्नी के साथ गांव में रहती है, जहांगीर कुशीनगर में अकेले ही रहता था।
रामकोला थानाध्यक्ष आनन्द गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी, दुर्घटना ने कारीगर की मौके पर मौत हो चुकी थी, इसलिए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करा आगे की कार्रवाई चल रही है, साथ ही परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Comment List