विशाल रंगोली बना पद्म विभूषण रतन टाटा को दी गई सच्ची श्रद्धांजलि

विशाल रंगोली बना पद्म विभूषण रतन टाटा को दी गई सच्ची श्रद्धांजलि

मीरजापुर। डैफोडिल्स गुरुकुल छात्रावास के छात्रों ने एक नई पहल करते हुए भारत के कोहिनूर रतन टाटा को विशाल रंगोली के माध्यम से बॉस्केटबॉल स्टेडियम में सच्ची श्रद्धांजलि दी। बीते 9 अक्टूबर 2024 को भारत देश ने अपना महत्वपूर्ण रत्न खो  दिया। उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को देश-विदेश की जनता हमेशा याद करेगी तथा वे सदा सदा के लिए भारतवासियों के दिल में अमर रहेंगे ।उनके द्वारा जलाए गए अलग की ज्योत को याद करते हुए उस राह पर चलने को तत्पर डैफोडिल्स के छात्रों ने पूरे समर्पण भाव से दिनांक 27 अक्टूबर को  4000 स्क्वायर फीट में एक विशाल रंगोली बना अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह उल्लेखनीय कार्य श्रीमती अंशु शर्मा के  दिशा निर्देश में व हॉस्टल के शिक्षकों के देखरेख में संपन्न हुआ ।इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री अमरदीप सिंह जी  व श्रीमती अपराजिता सिंह जी ने बच्चों को मेहनत  व लगन को सराहा । एकेडमिक हेड श्रीमती प्रेरणा आशीष तिवारी, प्रधानाचार्या अर्पिता मुखर्जी नारघाट ब्रांच, उप प्रधानाचार्या रिया भूटानी ,संकट मोचन ब्रांच की प्रधानाचार्या श्रीमती मिट्ठू बनर्जी  व अरुण शर्मा भी उपस्थित रहे व बच्चों का निरंतर उत्साहवर्धन करते रहे। वहां उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने बच्चों की भूरि भूरि प्रशंसा की।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel