शादी का झांसा दे बनाया संबंध; वीडियो वायरल करने की धमकी…

शादी का झांसा दे बनाया संबंध; वीडियो वायरल करने की धमकी…

बस्ती। जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके गांव का ही मोहम्मद शाद अक्सर उनसे बातचीत करता था। ऐसे में वह उस पर भरोसा करती थी। तीन वर्ष पूर्व जब उनके घर पर कोई नहीं था तो आरोपित मो. शाद उन्हें अकेला देख उनके घर में घुस गया। आरोप लगाया कि आरोपित ने उनके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और कई फोटो अपने मोबाइल में खींच लिया।
बाद में उनका फोटो प्रसारित करने की धमकी देकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाता रहा। वह डरवश किसी से अपने साथ हो रही ज्यादती के बारे में नहीं बता सकी। 18 फरवरी 2024 को जब उनकी शादी हो गई, तब भी आरोपित उनको डराने धमकाने व जान से मारने की धमकी देने लगा। वह डर कर अपने पति के साथ गुजरात चली गईं।
 
सितंबर 2024 में आरोपित उसके मोबाइल की लोकेशन लेकर गुजरात चला गया। वहां भी जोर जबरदस्ती पर उनके शोर मचाने पर तमाम लोग आ गए। इसके बाद उनके पति ने उन्हें लाकर मायके छोड़ दिया। चांद हुसैन जो अपने ननिहाल में रहता है, उसके माध्यम से आरोपित ने उन्हें जबरदस्ती मोबाइल भेजवाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मो. शाद के विरुद्ध दुष्कर्म व चांद हुसैन के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था
Internation Desk  इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। नेतन्याहू ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl