आठवें दिन जारी रहा किसानों का धरना, 4 नवम्बर को ट्रैक्टर रैली को सफल बनाने हेतु किसानो की बुलाई गयी बैठक

 आठवें दिन जारी रहा किसानों का धरना, 4 नवम्बर को ट्रैक्टर रैली को सफल बनाने हेतु किसानो की बुलाई गयी बैठक

देवरिया। विभिन्न मांगो को लेकर किसानों का धरना आठवें दिन जारी रहा। इस दौरान 4 नवम्बर को आयोजित ट्रैक्टर रैली को सफल बनाने हेतु किसानो की बैठक बुलाई गयी। किसानों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों पर नाराजगी जताई। भाकियू पूर्वी उ०प्र० उपाध्यक्ष किसान नेता विनय सिंह सैंथवार ने कहा कि पड़री चौराहे व बैतालपुर बरारी मोड़ पर धरना का आठवां दिन है और दोनों धरना स्थल पर आज तक जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी किसानों का हाल-चाल भी लेने नहीं आया जिससे नाराज किसानों ने सुबह 8 बजे विक्रम पब्लिक इंटर कालेज महुआनी चौराहा पर एक बड़ी मीटिंग बुलाई है जिसमें दो बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।

भूमि बचाओ संघर्ष समिति के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद सिंह ने कहा कि कल होने वाली मीटिंग में 4 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर जोरदार तरीके से होने वाले ट्रैक्टर रैली को सफल बनाने पर चर्चा की जाएगी और इस बार प्रभावित किसान दिवाली मनाएंगे कि नहीं इस बिन्दु पर भी चर्चा होगी। भाकियू जिला संयोजक सदानंद यादव ने कहा कि किसानों को एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ना है किसान संगठित रहेंगे तो निश्चित ही इस लड़ाई में किसानों की जीत होगी। 

बता दें कि एन एच 727ए देवरिया बाईपास व एन एच  727 बी  सलेमपुर नवलपुर बाईपास से प्रभावित किसानों की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन एवं भूमि बचाओ संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में पड़री चौराहे पर चल रहे धरना जारी रहा। धरना की अध्यक्षता राजनाथ यादव ने की। धरने में सुधीर चौहान ,संजय सिंह ,विद्या शंकर यादव ,राजन कुमार राम आधार प्रसाद, कलामुद्दीन, नूर आलम खान, ध्रुव नारायण चौहान, हरी लाल यादव, कन्हैया लाल यादव, चंद्रभान द्विवेदी, अजहरुद्दीन खान, महात्मा प्रसाद गुप्ता, प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे। 
 
 बैतालपुर बरारी मोड़ पर चल रहा धरना जारी 
 धरना की अध्यक्षता भाकियू के क्रांतिकारी नेता विशाल मणि त्रिपाठी ने किया। भूमि बचाओ संघर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्य अजय मणि त्रिपाठी ने कहा कि 4 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर होने वाला ट्रैक्टर रैली में बैतालपुर धरना स्थल से भी भारी संख्या में ट्रैक्टर शामिल होंगे। धरना में भाकियू के वरिष्ठ नेता एस एस अंसारी,कांग्रेस किसान सेल के पूर्वी उ०प्र० अध्यक्ष सुयश मणि त्रिपाठी,रामप्यारे , रामाज्ञा प्रसाद,ऋषिकेश मणि त्रिपाठी,अनिल मणि त्रिपाठी,अतुल मणि, संजय मणि, दीनानाथ यादव, तूफानी यादव, इत्यादि लोग शामिल रहे।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था
Internation Desk  इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। नेतन्याहू ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl