जज्बा : कक्षा 8 की छात्रा जाह्नवी ने विनय जायसवाल को दी विजय की शुभकामनाएं

भाजपा के विनय जायसवाल ने एक बार निर्दल बने चेयरमैन दूसरी और तीसरी बार पडरौना में खिलाया कमल

जज्बा : कक्षा 8 की छात्रा जाह्नवी ने विनय जायसवाल को दी विजय की शुभकामनाएं

नपाध्यक्ष विनय जायसवाल से जाह्नवी ने पडरौना को हरा भरा सुंदर आकर्षक बनाने की जताई उम्मीद

कुशीनगर,स्वतंत्र प्रभात। जनपद के सेंट्रल बैंक रोड पडरौना नगर निवासी संजय कुमार शर्मा के पुत्री सेंट थ्रेसस में क्लास 8 की छात्रा जाह्नवी शर्मा द्वारा बीते नगर निकाय चुनावी दौर में नगरसेवक निवर्तमान चेयरमैन पद प्रत्याशी विनय जायसवाल को अग्रिम जीत की बधाई दी थी, जाह्नवी को दिये बधाई की मिली सफलता पाकर मन अहलादित था कि नगर वासियों द्वारा विनय जायसवाल के प्रति शहर की सम्मानित जनता बुद्धजीवी गणमान्य नागरिक युवा साथियों द्वारा अटुट स्नेह और आशीर्वाद मिला, मनोकामना पूर्ण हुई सफल परिणाम से अहलादित जाह्नवी अपने छोटे भाई के साथ जीते नपाध्यक्ष के दरवाजे पर शुभकामना देने पहुची तो विनय जायसवाल ने देखते ही छात्रा जाह्नवी से पूर्व में मिली सफलता की बधाई याद आ गई और बड़े ही प्यार दुलार से अपने घर के दफ्तर में बिठा कर बच्चो का मुंह मिठा कराया, इस दौर में जाह्नवी ने पुनः जीत की शुभकामनाएं दी। इस अवसर को विनय ने खुशमिजाज बनाते हुए बच्चे मन के सच्चे को साकार रूप देते हुए आभार प्रकट करते हुए बेटी जाह्नवी को दुलारा और छोटे भाई को माला पहनाकर सम्मानित करते हुए बच्चो के हौसलो को बढ़ाते हुए जीवन में शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर जाह्नवी ने चेयरमैन से उम्मीद जताई कि आने वाले समय में शहर में बेहतरीन तरीके से सफाई कर्मियों को प्रशिक्षण दिलाकर नगर क्षेत्र में कूड़ा कचरा मुक्त स्वच्छता सफाई अभियान चलाएंगे ताकि नगर में स्वच्छता सफाई पेड़ पौधों से हरा भरा शहर बनाये और जिससे शुद्ध पर्यावरण में पॉश इलाके के लोग खुशनुमा माहौल में खुली हवा का सांस ले सकेंगे।

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel