न्यायालय के आदेश पर हत्या समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज

न्यायालय के आदेश पर हत्या समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज

स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर। न्यायालय के आदेश पर दंपति व एक अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज किया है। हंसवर थाना क्षेत्र के मुंडेरा रसूलपुर गांव के सागर अली का पुत्र मोहम्मद फरहान का बीते साल  दिसंबर में शव पेड़ से लटकता पाया गया था। तब पुलिस ने इसे फांसी लगा कर आत्महत्या का मामला माना था। मृत के पिता सागरअली ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने आत्महत्या बताते हुए केस दर्ज नहीं किया था। मृतक के पिता ने न्यायालय की शरण ली।

न्यायालय ने मृतक के पिता की प्रार्थनापत्र पर पतिराम हुआ उसकी पत्नी तथा मेराजुद्दीन निवासी आरिफपुर के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करने का आदेश दिया है। तत्समय पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट आदेश पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर, विवेचना की जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel