पूर्णागिरि देवी माँ के दर्शन के भक्तो का जत्था रवाना 

पूर्णागिरि देवी माँ के दर्शन के भक्तो का जत्था रवाना 

स्वतंत्र प्रभात      
 
पूरनपुर- गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने मां पूर्णागिरि देवी माँ के दर्शन को जा रहे भक्तों को तिलक लगाकर विदा किया।आज प्रातः बेला में पूरनपुर नगर की धानुको वाली गोटिया से लगभग तीन दर्जन भक्तजन साइकिल द्वारा माता पूर्णागिरी देवी के दर्शन हेतु रवाना हुए। सुंदर अवसर पर गायत्री परिवार के संदीप खंडेलवाल ने पहुंचकर सभी को तिलक लगाकर शुभकामनाएं देते हुए विदा किया, एवं सभी से मार्ग में आराम से जाने का अनुरोध किया।
 
इस मौके पर भारी संख्या में भक्त मौजूद रहे। सभी ओर जय माता दी जय माता दी के जय घोष गूंज रहे थे। यह भक्त कल प्रातः माता रानी के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। यहां पर शिवा, सुनील कुमार, विजयपाल, कमल, सुमित राठौर, शंकर गुप्ता, ओम प्रकाश, छोटेलाल, सुरेंद्र आजाद, आशु, सुमित राठौर, रामू गुप्ता, मनोज गुप्ता, नरेश पाल राणा, राजेंद्र, नीरज सक्सेना सहित भारी संख्या में भक्त व माताएं बहने भी उपस्थित रही।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel