डीजे बजाने को हुआ विवाद, दबंगों ने घरातियों बरातियों को लाठी डंडे से पीटा,सात लोगों पर मुकदमा दर्ज 

स्वतंत्र प्रभात


बीकापुर, अयोध्या।पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्किल क्षेत्र के तारुन अंतर्गत ग्राम पंचायत सतना में अनुसूचित जाति के घर आई बरात के दौरान डीजे पर बजाने को लेकर हुए विरोध वाद विवाद इतना बढ़ गया कि निषाद और यादव गौड़ समाज के दबंग युवकों के द्वारा बराती घराती को लाठी-डंडे से जमकर पिटाई करते हुए असलहे से फायर भी किया गया। पिटाई का नजारा देख बाराती और घराती में कोहराम मच गया। दबंग युवकों की पिटाई के चलते लोग इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाई। इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारियों ने घटना के बारे में ताकियात किया। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए पुलिसकर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन भिजवाया गया। मामला जनपद के पुलिस उच्चाधिकारियों के संज्ञान में होते ही स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई। पीड़ित रामनाथ पुत्र औरोनी निवासी सतना की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 0055/23 धारा 147 148 149 323 504 506 307 दलित उत्पीड़न एक्ट के तहत आरोपी बीडी पुत्र करिया निवासी कोदैला, राघव राम यादव पुत्र सियाराम यादव निवासी सतना, गंगासागर पुत्र शंभू निवासी सतना, अखिलेश पुत्र सीताराम निवासी सतना, रामजन्म पुत्र रामदीन निवासी सतना, शुभम पुत्र राधेश्याम निवासी सतना, रोहित गौड़ पुत्र सुरेश निवासी सतना के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर क्षेत्राधिकारी पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया। पीड़ित रामनाथ का आरोप है कि मेरी भतीजी आशा की शादी थी बारात धर्मपुर दर्शन नगर अयोध्या से आई थी डीजे बजने के दौरान वाद विवाद हुआ इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों लाठी-डंडे के साथ पहुंचकर मारना पीटना , असलहे फायर करना, आशब्दों का प्रयोग करना, जान से मारने की धमकी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मारपीट में रिश्तेदार भानु पुत्र तकई राम, शिवकुमार पुत्र तकई राम, माधुरी पत्नी भानु, शीला पत्नी रवि कुमार मुस्कान पत्नी भानु निवासी गण अर्जुनपुर थाना अहरौली जनपद अंबेडकरनगर को गंभीर चोटें आई हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat UP