सप्ताहिक बंदी में खुली रहती है आधी दुकानें

 
 
स्वतंत्र प्रभात 
 
कोरांव प्रयागराज- नगर पंचायत कोरांव के दुकानों की बंदी शनिवार को सप्ताहिक रुप में भले ही सरकारी तौर पर घोषणा की गई है किन्तु बात करें जमीनी हकीकत तो आधी दुकानें बंद रहती है और आधी खुली नजर आती है जिस पर जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्रवाई होते नहीं देखी जाती। 
 
 कोरांव बाजार की दुकानों के लिए सरकारी तौर पर सप्ताहिक बंदी शनिवार को घोषणा की गई है इतना ही नहीं सिर्फ मेडिकल स्टोरों, चाय पान की दुकानें और होटलों को छोड़कर बाकी सभी तरह की दुकानों को खोलने के लिए दुकानदारों के लिए सख्ती से पालन करने की बात कही गई है किन्तु बाजार में ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं देता। कुछ दुकानदार ऐसे देखें जाते हैं जो सरकारी निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए वह शनिवार को भी अपनी पूरी दुकान खोलकर पैसा कमाने में लगे रहते हैं इसके अलावा कुछ ऐसे देखें जाते हैं जो चोरी छुपे आधा दुकान की सटर खोल दुकानदारी करते फिरते है। 
 
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP