
पीएम मोदी के मन की बातो को सुन दर्शकों ने तालियां बजाकर खूब सराहा
महाराजा अग्रसेन नगर के कानूटोला बंजारी घाट पर बातों को सुनते दर्शकगण
नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने एलईडी लगा नगर के लोगों को दिखाया
ऑनलाइन न्यूज चैनल स्वतंत्र प्रभात
कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 97वें संस्करण का लाइव प्रसारण आज प्रातः 11 बजे आल इंडिया रेडियो के अलावा नमो एप्प व सभी टीवी चैनलों के माध्यम से प्रसारित किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष पडरौना विनय जायसवाल ने नगर के महाराजा अग्रसेन नगर के कानूटोला बंजारी घाट बूथ सँख्या 281 पर कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों के साथ कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को एलईडी के माध्यम से सुना।
इस दौरान पीएम मोदी ने बाजरे की खेती और भारतीय अर्थव्यवस्था में उसके विशेष योगदान सहित स्वरोजगार के अवसरों और जी20 समूह में भारत की अध्यक्षता सहित विभिन्न मुद्दों पर अपने पक्ष को जनता के सामने रखा। जिन बातों को गौर पूर्वक सुनकर दर्शको ने तालियां बजाकर खूब सराहा।

कार्यक्रम के बाद पालिकाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में बताया कि आज जब भारत अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और पीएम मोदी तथा सीएम योगी के नेतृत्व में अपने स्वर्णिम युग मे है। जिस प्रकार भारत ने शिक्षा, चिकित्सा, खेल, विज्ञान, सैन्य, अर्थव्यवस्था, रोजगार, कला, संस्कृति के अलावा अंतरिक्ष क्षेत्र में नए आयामों को छुआ है वो असाधारण है। वर्ष 2022 में भारत की 5वीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था से लेकर जी20 समूह की अध्यक्षता पाने को लेकर उन्होंने कहा कि ये मोदी जी के विज़न और उनकी नेतृत्व क्षमता की बड़ी विजय है। दोनों राष्ट्रसन्तों से प्रेरित होकर ही पालिका पडरौना ने पथिक वाहन, एम्बुलेंस सेवा, रोटी बैंक, महिला सिलाई केंद्र, कुएँ की सफाई व सुंदरीकरण सहित महिला व पुरूष पुस्तकालय जैसी अभूतपूर्व योजनाओं को जमीन पर उतारा है।
कार्यक्रम के दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, मैनेजर मद्धेशिया, सरवन राय, रामअवतार, गुड्डू, साधु, जयप्रकाश, परमेश्वर, ध्रुप, मालती देवी दुलारी देवी सविता देवी लाजवंती देवी लालमती देवी, कलावती देवी, राजवंती देवी, कुंती देवी, मंजू देवी, सुनीता देवी, फूलमती देवी, यशोदा देवी, बीनू, रम्भा, रवि शर्मा, मंथन सिंह, अभय मारोदिया, आयुष जायसवाल आकाश वर्मा, सचिन साहा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
About The Author
Post Comment
आपका शहर

25 Mar 2023 20:13:26
प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक किसानों को हर चौथे माह में 2000 रुपए मिलते है
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2023 12:34:12
International: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत के लिए मंगलवार सुबह कीव के लिए...
Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List