फर्जी नागरिकता मामले को लेकर डिप्टी पीएम पद से हटाए गए रवि लामिछाने
स्वतंत्र प्रभात।
युवराज ने अपनी याचिका में लमिछाने को राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष पद से तुरंत हटाने की मांग की थी। याचिका में उन्होंने कहा कि नेपाल के संविधान के तहत सिर्फ नेपाल का नागरिक ही मतदान कर सकता है, चुनाव लड़ सकता है, और राजनीतिक पार्टी बना सकता है। याचिका में दावा किया गया है कि लमिछाने का संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचन और उनका आरएसपी का अध्यक्ष बनना अवैध है। इतना ही नहीं, याचिका में दावा किया गया है कि लमिछाने ने नेपाल की नागरिकता त्याग दी थी और अब वे अमेरिका के नागरिक हैं। उन्होंने चितवन-2 चुनाव क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल करते समय अपनी पुरानी नागरिकता के दस्तावेज पेश किए थे।
अपने ऊपर लगे इन आरोपों पर लमिछाने ने सफाई देते हुए दावा किया कि उन्होंने अपनी अमेरिकी नागरिकता को छोड़ दिया है और इसका सबूत वे आव्रजन विभाग के आगे पेश कर चुके हैं। उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने नेपाल की अपनी पुरानी नागरिकता को फिर से हासिल कर लिया है। क्या उन्होंने नेपाल की नागरिकता का प्रमाण–पत्र नए सिरे से प्राप्त की है या नहीं इस बात पर उन्होंने चुप्पी साध रखी थी।
Read More IAS Sonia Meena: यह IAS अफसर बन चुकी 'माफियाओं का काल', बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम

Comment List