जटहां बाजार : गरीबी में जीवन और मृत्यु से जूझ रही हैं ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित उर्मिला

जटहां बाजार : गरीबी में जीवन और मृत्यु से जूझ रही हैं ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित उर्मिला

अस्पताल में मृत शैया पर लेटी उर्मिला की जीवन बचाने हेतु अब सरकार और समाज सेवियों की बची है आस

ऑनलाइन न्यूज चैनल स्वतंत्र प्रभात कुशीनगर।कुशीनगर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा पडरौना अंतर्गत जटहां बाजार में एक गरीब मजदूर परिवार की महिला ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित होकर इलाज के अभाव में वेंटिलेटर पर जीवन और मृत्यु से पीड़ित होकर जूझ रही है।

जी हां जनपद मुख्यालय पडरौना तहसील क्षेत्र के जटहां बाजार निवासी नरेश गोसाई का पुत्र बेचू गोसाई की 28 वर्षीय पत्नी उर्मिला आज ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से जूझते हुए वेंटीलेटर पर लेटी जीवन से जूझ रही है। पीड़िता पति बेचू ने बताया कि मेरे एक डेढ़ साल का पुत्र गोलू और सात वर्ष का पुत्र अंश हैं और आज मेरी पत्नी को ब्रेन ट्यूमर हो गया हैं, मेरी पत्नी को कुछ होने के बाद बच्चें अनाथ हो जायेगे। किसी अनर्थ को देखते हुए अपने जीवन में की गई मजदूरी की पूरी कमाई लगाने के बाद लोगों से 10 से 20 हजार कर्ज लेकर पडरौना के डॉ संदीप श्रीवास्तव के वहा इलाज कराएं अन्यत्र इलाज कराएं इधर उधर से कर्ज लेकर इलाज कराने पर कोई स्वास्थ्य लाभ नही हुआ तो फिर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच उपचार हेतु भर्ती कराएं वहा के डॉक्टरों ने जांच पड़ताल कर दवा लिख दिया पैसे के अभाव में न दवा खरीद पाए न ही डॉक्टर ने मरीज को भर्ती किया धन के अभाव में वापस लौटा दिया गया। आज गरीब होने के बावजूद आयुष्मान कार्ड भी नही हैं, जिससे अब इलाज करा पाए। ऐसे में बेहद चिंताजनक स्थिति में आज बुधवार को पुनः घर पर ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित होकर जूझ रही उर्मिला बेहोश हो गई, फिर आनन फानन में गोरखपुर बेतिया हाता मेडियो होप मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में लेजाकर इलाज हेतु भर्ती कराएं हैं जहां अभी इलाज चल रहा है वहा पीड़ित महिला वेंटीलेटर पर जीवन और मृत्यु की सैया पर लेटी जूझ रही है। अब पीड़ित महिला को सरकार और समाज सेवी लोगों की आस बची हैं। जिससे उसकी जान बचाई जा सकती हैं और मासूम अनजान बच्चें मां की आंचल में रह सकते हैं।

 

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया, Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया,

पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा Read More पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा

उमेश गोस्वामी ने खोली डा० बृजेश शुक्ला व सीएमओ के भ्रष्टाचार की पोल  Read More उमेश गोस्वामी ने खोली डा० बृजेश शुक्ला व सीएमओ के भ्रष्टाचार की पोल 

 

 

 

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel