
पीलीभीत गन्ना भुगतान दिलाने व कोर्ट में संघर्ष करने के लिए किसानों ने सरदार वी एम सिंह का धन्यवाद किया
On
स्वतंत्र प्रभात
पीलीभीत। वी एम सिंह समर्थकों के धरना प्रदर्शन के चलते दि किसान सहकारी चीनी मिल पूरनपुर ने 8 करोड 89 लाख रुपए का गन्ना भुगतान की एडवाइस जारी की थी।रविवार पूर्व विधायक राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय संयोजक सरदार वीएम सिंह बरखेड़ा बजाज चीनी मिल में चल रहे धरना प्रदर्शन पर पहुंचे और चीनी मिल अधिकारियों से वार्ता कर 3 करोड रुपए प्रतिदिन गन्ना किसानों के खातों में भेजने की चेतावनी दी।और कहा कि जब तक संपूर्ण पुराना बकाया भुगतान नहीं हो जाता तब तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा।
इसके बाद वी एम सिंह पलिया बजाज चीनी मिल धरना प्रदर्शन पर पहुंचने के लिए रवाना हो गए।पूरनपुर के रास्ते वीएम सिंह के पलिया जाने की खबर मिलते ही किसानों ने गुरुद्वारा भगत धन्ना उदयकरणपुर व गुरुद्वारा हरगोबिंद साहिब मोहनापुर जपति में किसानों ने गन्ना भुगतान दिलाने व कोर्ट में किसानों की कानूनी लड़कर किसानों का हक दिलाने के लिए वीएम सिंह का धन्यवाद किया व जथेदार साहिबान जोगा सिंह व ने सिरोपाऊ भेंट कर सम्मानित किया,व किसान नेता के अच्छे स्वास्थ की कामना की ।
स्वागत करने वालों में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के युवा तहसील अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह, युवा तहसील प्रभारी गुरप्रीत सिंह गुरदासपुरिया, आंदोलन प्रभारी गुरनाम सिंह, तहसील उपाध्यक्ष सतनाम सिंह, तहसील उपाध्यक्ष मुख्तयार सिंह, भाकियू स्वराज के जिला उपाध्यक्ष दलविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह रंधावा, जगजीत सिंह प्रधान उदयकरणपुर, गुरमीत सिंह, कुलवीर सिंह, हरविंदर सिंह, ध्यान सिंह, सज्जन सिंह, पलविंदर सिंह, मनजिंदर सिंह, किशन सिंह,मुख्तयार सिंह, परमजीत सिंह, आदि किसानगण मौजूद रहे । पलिया धरना प्रदर्शन पर किसानों को संबोधित करने के बाद वी एम सिंह 2012-13, 2013-14, 2014-15 के ब्याज भुगतान के मुकदमे में इलाहाबाद हाईकोर्ट में कल तारीख पर पहुंचने के लिए लखनऊ रवाना हुए ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

03 Feb 2023 10:14:23
स्वतंत्र प्रभात चंडीगढ़। हरियाणा मंत्रीमंडल ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 2019 में आतंकवादी हमले में शहीद हुए...
अंतर्राष्ट्रीय

03 Feb 2023 09:50:17
स्वतंत्र प्रभात भारत और अमेरिका 3 अरब डॉलर से अधिक की लागत वाले MQ-9B प्रीडेटर आर्म्ड ड्रोन' के सौदे को...
Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List