
भयंकर सड़क दुर्घटना में बॉडीबिल्डर सिद्धार्थ बरगोहाई की मृत्यु: अन्य एक घायल
तहसनहस अवस्था मे उद्धार धेमाजी से गुवाहाटी जा रही दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी।
स्वतंत्र प्रभात-
आज सुबह असम लखीमपुर जिले की नारायणपुर के भूगपुर में एक भयंकर सड़क दुर्घटना हो जाते हैं।असम धेमाजी जिले के युवा बॉडीबिल्डर सिद्धार्थ बरगोहाई नामक युवक की मृतु हो गई।दुर्घटना में पुलकेश गोगोई नाम का एक युवक गंभीर रूप से घायल हुए।
खबर अनुसार सुबह-
घने ओस गिर रहे थे प्राप्त भ्रमण में निकला धेमाजी के बॉडीबिल्डर सिद्धार्थ बरगोहानी जब भूगपुर फ्लाई ओवर के निकट पहंची तब धेमाजी से गुवाहाटी की ओर जा रही AS22 G7525 संख्या के वाहन ने घने ओस के कारण नियंत्रित खो दिया और टक्कर मार दी।
दुर्घटना इतना ही भयंकर था कि गाड़ी सम्पूर्ण रूप से तहसनहस हो गई। घटना की खबर फैलते ही चारों तरफ़ हलचल मच गई।
घटनास्थल में नारणपुर पुलिस पहंचकर दुघर्टना में घायल हुए पुलोकेश गोगोई को हस्पताल भेज दिया गया, और मृत बॉडीबिल्डर सिद्धार्थ बरगोहानी के देह को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को तहसनहस हालात में उद्धार कर थाने लाया गया।
इदर बॉडीबिल्डर सिद्धार्थ बरगोहानी के नस्वर शरीर को पोस्टमार्टम के बाद अपने घर लाया गया परिजनों के साथ घर के लोगों ने एक दर्दनाक माहल में उनका अंतिम संस्कार कार्य के लिए एकजुट हुए।

दुर्घटना को खबर से सबी को ठेस पहुंचाई है ,जिले AASU, NYSUA, AJYCP, KMSS, AABYSF, TMPK हर दल संघठनो की पदाधिकारीयो ने बॉडीबिल्डर सिद्धार्थ बरगोहानी की अकाल मृत्यु पर शोक व्यक्त किया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

26 Mar 2023 22:25:31
संसार में इंसानियत और रूहानियत के संगम की नितान्त आवश्यकता है जब आत्मा, परमात्मा को जानकर अर्थात् रूहान से जुड़कर...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2023 12:34:12
International: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत के लिए मंगलवार सुबह कीव के लिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List