पुलिस की मिलीभगत से अवैध रूप से बस अड्डे संचालित है

पुलिस की मिलीभगत से अवैध रूप से बस अड्डे संचालित है

स्वतंत्र प्रभात
 
मियांगंज उन्नाव। आसीवन थाना क्षेत्र में परिवहन विभाग व पुलिस की मिलीभगत से अवैध रूप से बस अड्डे संचालित है सवारियों से मनमाने तरीके से वसूली की जा रही है जबकि माननीय मुख्यमंत्री ने अवैध अड्डे बंद करने के लिए आदेश जारी किया था लेकिन किसी का भी आसीवन प्रभारी व आरटीओ आदेश नहीं मानते हैं।
आसीवन थाना प्रभारी अनुराग सिंह व आरटीओ आदित्य त्रिपाठी की मिलीभगत से कस्बा मियागंज चौराहे के समीप तीन अवैध तरीके से बस अड्डे संचालित है जहां से बसे चंडीगढ़, लुधियाना, पंजाब के लिए जाती है 1500 से 2000 रुपये की प्रति सवारियों से वसूली की जाती है
 
कस्बा व सवारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस व आरटीओ विभाग को प्रति महीना चढ़ौका जाता है इसलिए लिए काफ़ी समय से अवैध बस अड्डे संचालित है जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किया था 48 घंटे में अवैध रूप अड्डे संचालित है उन्हें बंद कर कार्रवाई की जाए लेकिन आसीवन प्रभारी व आरटीओ आदेश को दरकिनार कर अवैध रूप से बस अड्डे चलवाने का काम कर रहे हैं
 
जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है सरकार की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं ग्रामीणों व सवारियों ने जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है जबकि बस संचालकों ने बताया यदि महीने में जो दिया जाता है नहीं पहुंचा पाते हैं तो आसीवन थाना प्रभारी अनुराग सिंह बसों पकङ कर खङी करवा देते हैं रूपये पहुंचने पर फिर छोड़ दी जाती है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel