किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एस डी एम को सौंपा ज्ञापन , पांच बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई की मांग 

किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एस डी एम को सौंपा ज्ञापन , पांच बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई की मांग 

स्वतंत्र प्रभात 
 
महमूदाबाद, सीतापुर- इजनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद परिसर में गोलैया बैठक स्थान पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) सीतापुर के किसानों द्वारा पांच बिंदुओं को ज्ञापन में लिखकर महमूदाबाद के उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। और ज्ञापन में पांच बिन्दु जिसमें से पहला बिन्दु आवारा पशुओं से सड़क दुर्घटनाएं हो रही है । जिन्हे पकड़ कर गौ आश्रय में बन्द कराया जाए। और धान क्रय केंद्र रामपुर मथुरा में कर्मचारी किसान का धान तौलने में आना कानी  करते है। जिसे सही कराया जाए ।
 
तथा ग्राम सभा किशुन पुर के एक गांव में मेन रास्ते पर पानी भरा नाली बनवाकर पानी की निकास कराई जाए। और वहीं  तहसील परिसर में गोलैया बैठक के समीप बने शौचालय फैली गन्दगी के सम्बन्ध में , शौचालय की साफ सफाई कराई जाए। तथा तहसील महमूदाबाद के अंतर्गत आने वाले समस्त प्राइवेट दुकानदार खाद के कीमत से अधिक मूल्य पर बिक्री करने के सम्बन्ध में दुकानों पर रेट बोर्ड लगाए जाए आदि सहित कई अन्य मांगों को लेकर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपते हुए उक्त प्रकरणों पर  जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने कि मांग कर रहे है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel