निशुल्क विद्यालय श्री जयकृष्ण अवधकुमारी निशुल्क विद्यामंदिर में अनुराग अवस्थी ने किया गीता वितरण

गीता जयंती पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने गीता के महत्व का वर्णन करते हुए बच्चों को गीता अध्ययन के लिए किया प्रेरित

निशुल्क विद्यालय श्री जयकृष्ण अवधकुमारी निशुल्क विद्यामंदिर में अनुराग अवस्थी ने किया गीता वितरण

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
उन्नाव। बिछिया ब्लॉक के सिंघूपुर स्थित श्री जयकृष्ण अवधकुमारी निशुल्क विद्यामंदिर में श्रीमद्भगद्गीता की 5159 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने
 
 
कहा कि गीता संपूर्ण ब्रम्हांड के ज्ञान का सार है। यह एकमात्र ऐसा ग्रंथ है जिसकी जयंती मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि कल्याण की इच्छा करते हुए गीता पाठ करने से सांसारिक जीवन भी आसान हो जाता है। गीता जयंती के अवसर पर गीता के
 
 
महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले आदिल, इलाही, वरीशा, कंचन मिश्रा, अनन्या तिवारी, शिवा, सानू, आस्था, निहारिका व अन्य एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों को अनुराग अवस्थी ने पुरस्कार स्वरुप गीता पुस्तक भेंट की।
 
 
इसके पूर्व भगवान कृष्ण व श्री गीता का पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक जय कृष्ण बाजपेयी एडवोकेट, अवध कुमारी, पत्रकार जितेंद्र सिंह, अभय कुमार अवस्थी, हृदय कान्त बाजपेयी व अन्य उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधक उदय कान्त बाजपेयी ने सभी का आभार जताया।
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel