बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना ही बीएमपीएस का मुख्य उद्देश्य- सुनील सिंह

एनुअल स्पोर्ट्स मीट में छोटे बच्चों ने दिखाया जबरदस्त खेल कौशल

बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना ही बीएमपीएस का मुख्य उद्देश्य- सुनील सिंह

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
 
लालगंज,रायबरेली। नगर की बहु प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज में स्पर्धा 2022-23 के अंतर्गत स्पोर्ट्स मीट का आयोजन विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया गया जिसमें प्ले ग्रुप से कक्षा 5 के बच्चों ने
 
 
 
जबरदस्त खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर अभिभावकों को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंध निदेशक सुनील सिंह ने खेल मैदान में बीएमपीएस का झंडा फहरा कर व शांति का प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया।
 
 
इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बीएमपीएस आज गुणवत्ता परक शिक्षा देने के साथ-साथ छात्रों को हर क्षेत्र में निपुण बनाने के लिए संकल्पित है।इसी उद्देश्य प्रतिवर्ष वार्षिक खेलकूद आयोजित किए जाते हैं, जिससे बच्चों के
 
 
अंदर छिपी खिलाड़ी प्रतिभा भी उभर कर सामने आए। प्ले ग्रुप की लेमन स्पून रेस  में अंजनी-आर्ची प्रथम,जन्मेजय-आर्या द्वितीय,अनमोल प्रजापति, आरुषि तृतीय, फ्रॉग रेस में आर्ची-अंजनी प्रथम, गौरी- आर्यन द्वितीय, इशिता,पीयूष तृतीय, दौड़ में
 
 
गौरी,अयांश चौधरी प्रथम, आरती,राघवेंद्र सिंह द्वितीय, आराध्या, प्रियांशु तृतीय स्थान बनाने में सफल रहे। नर्सरी में लेमन स्पून रेस में ओम बाजपेई, आध्या मिश्रा प्रथम,शाश्वत अग्निहोत्री- आर्या द्वितीय श्रेयांश गुप्ता -अवनी सिंह तृतीय,रेस में
 
 
विवेक-आन्या प्रथम,ओम बाजपेई-अंशिका गुप्ता द्वितीय, सरहत-त्रिशिका तृतीय स्थान बनाने में सफल रहे। केजी दौड़ में अलीना कार्तिक प्रथम,आकृति, रणविजय द्वितीय, अंशिका, शिवांग तृतीय, लेमन स्पून रेस में अथर्व त्रिपाठी, अनुरक्ति प्रथम, रणविजय, आकृति द्वितीय,आदित्य आराध्या तृतीय स्थान बनाने में सफल रहे।
 
 
कक्षा एक दौड़ में ऋषभ,अनन्या प्रथम, आयुष यादव,भाग्या, द्वितीय ज्योति, देवांश तिवारी अनन्या तृतीय व लेमन स्पून रेस में मयंक अवंतिका प्रथम, आदेश,आरोही  द्वितीय, वैभव यादव, यशी यादव व दिव्यांशी तृतीय स्थान बनाने में सफल रही।
 
 
कक्षा दो में दौड़ में शिवम, अनु प्रथम, वीर सिंह,उर्वी द्वितीय, नमनआर्या तृतीय स्थान बनाने में सफल रहे। कक्षा 3 से 5 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में विक्रमशिला प्रथम, बल्लवी द्वितीय नालंदा तृतीय,100 मीटर बालिका वर्ग में तक्षशिला प्रथम,नालंदा द्वितीय वल्लभी तृतीय,200 मीटर बालक वर्ग दौड़ में
 
 
विक्रमशिला प्रथम, तक्षशिला द्वितीय,नालंदा तृतीय, 200 मीटर बालिका रेस में नालंदा प्रथम, तक्षशिला द्वितीय,वल्लवी तृतीय स्थान बनाने में सफल रहे। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय स्थान तृतीय स्थान बनाने वाले खिलाड़ियों को प्रबंधन ने प्रशस्ति पत्र व
 
 
मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह प्रबंधक शांतनु सिंह, खेल प्रभारी बीएन यादव, सूर्यकांत मौर्य आदित्य सिंह,सीमा सिंह, ममता सिंह, अर्चना सिंह, सुनिधि सिंह,शिवसागर
 
 
निर्मल,प्रीति श्रीवास्तव, सुधीर सिंह,अविनाश साहू, वैभव शुक्ला, विष्णु सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, मृत्युंजय सिंह, अतुल त्रिपाठी, शीतला गुप्ता, उमेश श्रीवास्तव,
 
 
चंद्रशेखर शरण सिंह सहित सैकड़ों की तादाद में अभिभावक व विशिष्ट जन उपस्थित रहे। यह जानकारी विद्यालय के पीआरओ व मीडिया प्रभारी यश बहादुर यादव ने दी।
 
 
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel