एस जयशंकर ने दिया US को जवाब: जिससे फायदा होगा, उससे खरीदेंगे तेल 

एस जयशंकर ने दिया US को जवाब: जिससे फायदा होगा, उससे खरीदेंगे तेल 

स्वतंत्र प्रभात 

भारत के विदेश मंत्री डॉ. बीच कि मॉस्को में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ बैठक की. दोनों नेताओं के जयशंकर ने मंगलवार को क्षेत्रीय और वैश्विक रूस मुद्दों चर्चा हुई. इस दौरान विदेश रूस से तेल खरीदने को पश्चिमी देशों के दबाव पर कहा लेकर द्विपक्षीय, भारत और एस का रिश्ता बहुत पर मंत्री ने पुराना और मजबूत है. उन्होंने कहा कि तेल आपूर्ति को लेकर एनर्जी मार्केट पर दबाव है, लेकिन भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल और गैस का उपभोक्ता है. उन्होंने कहा कि यह भारत का मौलिक दायित्व है

 

कि वह अपने उपभोक्ता को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचा सके. भारत के रूस के साथ काफी हित जुड़े हैं और मैं इसीलिए यहां आया हूं. मालूम हो कि विदेश मंत्री दो दिनी यात्रा पर रूस गए हुए हैं. जयशंकर ने कहा- इस साल हम 5वीं बार मिल रहे हैं. मुझे लगता है कि यह हमारी दीर्घकालिक साझेदारी और महत्व को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि भारत और रूस इस बात पर मंथन कर रहे हैं कि हमारे द्विपक्षीय व्यापार का विस्तार कैसे किया जाए. हम स्वाभाविक रूप से व्यापार असंतुलन को लेकर चिंतित हैं. भारतीय निर्यात में आने वाली बाधाओं को कैसे दूर किया जाए, इस पर भी रूस से बात की है.

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel