ऐसे निराशाजनक जीवन हम कब तक देखते रहेंगे साहब..!
बगहा के पारस नगर क्षेत्र के गंडक नदी में बाढ़ और कटाव विभिषिका की तस्वीर
कटाव और बाढ़ देखने पहुंचे बगहा वासी
प्रमोद रौनियार, ब्यूरो प्रमुख
कुशीनगर, उत्तर प्रदेश। आज की यह प्राकृतिक आपदा की अविस्मृत तस्वीर पश्चिमी चंपारण बिहार जिले के पारस नगर बगहा की हैं जो गंडक नदी तटवर्ती और दोआब वाशियो के जीवन पर कहर बरपा रही है, वैसे सरकार 50 वर्षो में न जाने कितना हजार करोड़ रुपए बाढ़ राहत बचाव कार्य के नाम पर पानी में बहा चुकी होगी इस संवेदनात्मक योगदान में कितने ठिकेदार मालेमाल हुए यह कोई नही जानता , लेकिन यह हर कोई जानता हैं कि बीते 50 वर्षो में हजारो एकड़ खेती सैकड़ों गांव नदी में विलीन हो चुके हैं और हां प्राकृतिक आपदा ने बदनसीब भिखारी बनाई लोगो को सरकार चिउड़ा प्लास्टिक हजारों करोड़ मदद के नाम पर बाट दी होगी और बाढ़ विस्थापितों को पुनर्वास कराई होगी, कोई बिहार से यूपी चला आया तो कोई यूपी से बिहार तीतर बितर हो गया, लेकिन भारत सरकार अधिकतम लागत तीन सौ करोड़ के 7.1 किमी का एक पुल निर्माण नहीं करवा पाई।

About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List