रेलवे स्टेशन पर दिया एक दिवसीय धना

रेलवे स्टेशन पर दिया एक दिवसीय धना

रेलवे स्टेशन पर दिया एक दिवसीय धना


सहारनपुर। 

भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन द्वारा आज सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय करने का आयोजन किया गया जिसमें 14 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन  प्रधानमंत्री के नाम रेलवे स्टेशन अधीक्षक को सौंपा जिसमें मांगे रखी गई की रेलवे का निजीकरण  रोका जाए.सभी ट्रेन पैसेंजर.मेल एक्सप्रेस.सुपरफास्ट पहले की भांति चलाई जाए और पैसेंजर ट्रेन पहले की भाती सभी जगह रुके.रेलवे की संपत्ति को बेचा ना जाए.बुजुर्ग महिला.विकलांग को पूर्व की भांति जगह दी जाए. संगम एक्सप्रेस को सहारनपुर तक चलाया जाए.सहारनपुर से इलाहाबाद के लिए लक्सर के रास्ते जाने वाली ट्रेन चलाई जाए. पहले की भाती मां वैष्णो देवी ऋषिकेश हरिद्वार जैसे तीर्थ स्थलों पर आवागमन के लिए के लिए सीधी ट्रेन चलाई जाए. जिससे कि पैसेंजर को बाहर न भटकना पड़े इसके अलावा अन्य मांगे भी रखें मांगे पूरी ना होने पर उन्होंने आगे भी धरना प्रदर्शन की बात कही धरने में मुख्य रूप से ईश्वर चंद्र त्रिपाठी.दयाल सिंह यादव.संदीप कुमार धीमान. राजन यादव.संजय यादव.अंकुर. आशु बलिया.सुनील चैधरी. रामबाबू बिंद.कलीराम यादव. आरती केवट.सरोज.कालका प्रसाद.सुनीता बिंद. बृजराज सिंह आदि लोग मौजूद है।
 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel