कोतवाली में रोते ट्रैफिक पुलिस कर्मी और बीच चौराहे पर गाली देते भाजपा समर्थक का वीडियो वायरल

कोतवाली में रोते ट्रैफिक पुलिस कर्मी और बीच चौराहे पर गाली देते भाजपा समर्थक का वीडियो वायरल

कोतवाली में रोते ट्रैफिक पुलिस कर्मी और बीच चौराहे पर गाली देते भाजपा समर्थक का वीडियो वायरल

स्वतंत्र प्रभात-

उन्नाव

बड़े बड़ाई न करे, बड़े न बोले बोल।

हीरा मुख से न कहे, लाख टका मम मोल

कबीर जी का यह दोहा बताता है कि जो व्यक्ति वास्तव में बड़े होते हैं वह शांत, विनम्र एवं परोपकारी स्वभाव के होते हैं। धनाढ्य व्यक्ति कभी अपनी पद, प्रतिष्ठा का गुणगान नहीं करता। ऐसी ही एक घटना उन्नाव के गांधीनगर चौराहे पर हुई जहा बीजेपी विधायक के रिश्तेदार व समर्थक का ट्रैफिक पुलिस कर्मी से बीच सड़क पर हंगामा शुरू हो गया । BJP विधायक भगवंतनगर आशुतोष शुक्ला के रिश्तेदार व समर्थक कार में हूटर , बीजेपी झंडा और शीशे पर काली फ़िल्म में लगी थी । बीच चौराहे पर रोक कर फल खरीद रहे नेता की कार को जब ट्रैफिक सिपाही ने रोका तो नेता के रिश्तेदार भड़क गए । विवाद शुरू हो गया ,बीच सड़क ट्रैफिक सिपाही को कहा कि तुम्हारी हैसियत क्या है कर चालान , तुम्हारे बाप की हैसियत हो तो कर चालान चल कोतवाली बंद कराता हूं, नहीं तो DM से बात करता हूं।

ट्रैफिक सिपाही बार-बार कहता रहा कि जाम लग रहा है गाड़ी हटा लीजिए अभी मैंने चला नहीं किया है फिर भी सत्ता में अंधा दबंग भद्दी और गंदी गालियां देता रहा। जब मामलासदर कोतवाली पहुंचा तो इंस्पेक्टर कक्ष में बीजेपी नेताओं को कुर्सी पर बिठाया गया और ट्रैफिक सिपाही अपने साथ बदसलूकी पर फूट- फुट कर रोता रहा । इंस्पेक्टर ने पुछा कि क्या आपको हूटर लगाने का अधिकार है, जवाब आता है नहीं। इंस्पेक्टर व ट्रैफिक इंस्पेक्टर की मौजूदगी में हुई पंचायत। मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 143 ,147,332,504 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्नाव सदर कोतवाली से 50 कदम की दूरी पर गांधी नगर तिराहा। सत्ता के नशे में अंधे नेता जब पुलिस को ऐसी भाषाओं से सम्मानित करेंगे तो फिर आम जनता का क्या होगा।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel