जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रेंडमाइजेशन की बैठक समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं रिटर्निंग अफसर की उपस्थिति में सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रेंडमाइजेशन की बैठक समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं रिटर्निंग अफसर की उपस्थिति में सम्पन्न

 


स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में प्रथम रेंडमाइजेशन की बैठक समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं रिटर्निंग अफसर की उपस्थिति में किया गया।

जनपद में कुल एफएलसी ओके बी. यू. 3653, सी.यू. 2752, बी.बी.पैट 2971 जिसमें से प्रथम रेंडमाइजेशन में 277- कटेहरी विधानसभा के लिए बी.यू. 557, सी.यू. 557, वी.वी.पैट 604, 278 -टांडा विधानसभा के लिए बी.यू. 432, सी.यू. 432, वी.वी.पैट 468, 279- आलापुर विधानसभा के लिए बी.यू. 485, सी. यू .485 बी.बी.पैट 526, 280-जलालपुर विधानसभा के लिए बी.यू. 554, सी.यू.554, वीवीपैट 600 तथा 281- अकबरपुर विधानसभा के लिए बी.यू.. 464, सी. यू.464, वीवीपैट 502, जिसकी एक-एक प्रति राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।


बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार कनौजिया, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी रोशनी यादव, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, अभिमन्यु अग्रहरी भाजपा ,दीपक तिवारी भाजपा, सुनील यादव सपा, गुलाम रसूल कांग्रेश, आदित्य नारायण तिवारी कांग्रेस तथा शिवबालक बीएसपी मौके पर उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat