महापौर पूरे लखनऊ की है या सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की- करुणा सुरेंद्र

महापौर पूरे लखनऊ की है या सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की- करुणा सुरेंद्र

 जिस तरह भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश की जनता के आपसी भाईचारे को खत्म कर रही है

राजधानी लखनऊ के लाल बहादुर शास्त्री प्रथम वार्ड पार्षद करुणा सुरेंद्र बाल्मीकि से जब हमारी स्वतंत्र प्रभात मीडिया की टीम से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया जिस तरह से बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है इसके साथ साथ महंगाई आसमान छू रही है बढ़ते हुए अपराध खासकर महिलाओं दलित और पिछड़ों पर बहुत ज्यादा हो रहे हैं

 जिस तरह भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश की जनता के आपसी भाईचारे को खत्म कर रही है इसलिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने साइकिल रैली के माध्यम से हम सब लोग साइकिल चला कर देश व प्रदेश की जनता को जागरूक करेंगे बढ़ती महंगाई बेरोजगारी व कोरोना महामारी मैं लोगों को बेड नहीं मिले पाए ऑक्सीजन नहीं मिल पाए

         अस्पतालों में जगह नहीं मिल पाई इलाज ना मिलने की वजह से लोगों की मृत्यु हो गई उन्होंने बताया कि 1 करोड़ 25 लाख वार्ड निधि महापौर संयुक्ता भाटिया नहीं देती हैं जनता जो टैक्स भारती है वह जनता की सुविधाओं के लिए वार्ड के निर्माण कार्य एवं सौंदर्यीकरण के रूप में प्राप्त होती है हमारी पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार में स्थापना निधि 14वां वित्त जनरल हैड श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान के निर्माण कार्य एवं सौंदर्यीकरण के लिए तमाम निधियां हमें प्राप्त होती थी जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में आई है सारी योजनाओं को बंद कर दिया है उन्होंने बताया कि महापौर संयुक्ता भारतीय विपक्ष के पार्षदों के साथ सौतेला व्यवहार करती हैं

जबकि सभी पार्षद उनके परिवार की तरह हैं वह हमारे परिवार की मुखिया की तरह है उन्होंने बताया कि हम उनसे यह पूछना चाहते हैं कि वह महापौर पूरे लखनऊ की है यह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की हमने अपने वार्ड में लवकुश नगर ए और बी प्रताप नगर मलिन बस्तियों में बस सेक्टर 22 में इन सब जगह पर विकास के कार्य कराए विगत मैं कुछ नहीं हुआ था इधर मैंने लगातार सड़कों पर जाल बिछाने का कार्य कराया है पानी की सबसे ज्यादा समस्या थी हमारे वार्ड में जगह जगह पानी की टंकी लगाने का कार्य कराया है 2 ट्यूबवेल लगाने का कार्य किया है जब पिछली सरकार समाजवादी पार्टी की थी तो हमने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार सीवर लाइन लवकुश नगर प्रताप नगर मलिन बस्तियों में लगवाने का कार्य किया पिछली सरकार समाजवादी पार्टी की थी

तब बड़े पैमाने पर स्ट्रीट लाइट लगवाने का कार्य किया था आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से आई है तो स्ट्रीट लाइट मिलना मुश्किल हो गया है पिछले अक्टूबर नवंबर से हम लोग को स्ट्रीट लाइट नहीं मिल पाई क्षेत्र की जनता जहां पर भी पोल खाली होते हैं लगाने के लिए कहती है और हम अपने आप को बहुत असहाय महसूस करते हैं कि हम एक लाइट नहीं लगा पा रहे हैं एक बड़ी समस्या है शासन द्वारा डोर टू डोर कूड़ा उठाने का कार्य किसी कंपनी को दिया गया है वह कंपनी अपने कारों को जिम्मेदारी से नहीं कर रही है जिसकी वजह से जगह-जगह कूड़े के ढेर नजर आ रहे हैं

जो सफाई कर्मचारी प्राइवेट काम कर रहे थे उन्हें भी हटा दिया गया है कंपनी को काम दिया गया है वह कंपनी भी अपना काम जिम्मेदारी से नहीं कर रही है सीवर के काम को भी शुएश कंपनी को दिया गया है शुएश कंपनी भी अपने कार्यों का दायित्व ठीक से नहीं कर पा रही है मेन हॉल छतिग्रस्त है सीवर लाइन डैमेज है इससे सही तो नगर निगम कार्य कर रही थी इससे बेहतर था।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel