सच्चे जनसेवक के रूप में सदैव याद किये जायेंगे जनमेजय: सांसद

सच्चे जनसेवक के रूप में सदैव याद किये जायेंगे जनमेजय: सांसद

स्वतंत्र प्रभात देवरिया। व्यवहार कुशल,बेबाक वक्ता, सबको अपना बना लेने की कुशलता,एक सच्चे जन नेता के रूप में जन्मेजय सिंह हमेशा याद किये जायेंगे।देवरिया विधानसभा के विकास को लेकर जन्मेजय सिंह ने बहुत काम किया और इसे आगे विकास की नयी ऊँचाई तक ले जाने के लिये अंतिम समय तक प्रयासरत रहे।उक्त बातें पूर्व प्रदेश

स्वतंत्र प्रभात

देवरिया। व्यवहार कुशल,बेबाक वक्ता, सबको अपना बना लेने की कुशलता,एक सच्चे जन नेता के रूप में जन्मेजय सिंह हमेशा याद किये जायेंगे।देवरिया विधानसभा के विकास को लेकर जन्मेजय सिंह ने बहुत काम किया और इसे आगे विकास की नयी ऊँचाई तक ले जाने के लिये अंतिम समय तक प्रयासरत रहे।उक्त बातें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा,सदर सांसद डा. रमापतिराम त्रिपाठी ने भाजपा देवरिया द्वारा आयोजित औरा चौरी पार्टी कार्यालय पर विधायक स्व.जन्मेजय सिंह चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि करने के बाद श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुये कही।उन्होंने कहा कि जन्मेजय सिंह के रूप में देवरिया का एक ध्रुवतारा टूट गया।

उनके जाने से जो अपूरणीय क्षति हुयी है,उसकी भरपायी कभी नही की जा सकेंगी।पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा,कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि लोकप्रिय विधायक देवरिया सदर स्व० जन्मेजय सिंहसंघर्षी व्यक्तित्व के थे। मिलनसार स्वभाव के नेता का निधन, समाज के साथ मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। हम सबने एक जन हितैषी नेता को खो दिया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं अपने श्री चरणों में स्थान दें। जिलाध्यक्ष भाजपा अंतर्यामी सिंह  ने कहा कि अभी भी विश्वास नही हो रहा कि विधायक जन्मेजय सिंह अब हम लोगो के बीच नही रहे।पार्टी द्वारा जो भी काम उनके जिम्मे लगाया जाता था

उसको वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से पूरा करते थे। लालबहादुर शास्त्री गन्ना शोध संस्थान के उपाध्यक्ष नीरज शाही ने कहा कि जन्मेजय सिंह जन-जन के नेता थे।सबसे मिलना सबकी बात सुनना उनमें यह एक ऐसी बात थी जो उन्हें कार्यकर्ताओ के साथ-साथ लोगो के बीच मे लोकप्रिय बनाती थी।श्रद्धांजलि सभा का संचालन जिलामहामंत्री रामशीष प्रसाद ने किया।श्रद्धांजलि सभा मे पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप मल्ल, पूर्वजिलाध्यक्ष मारकंडेय शाही,प्रधानाचार्य डा. अजय मणि त्रिपाठी,कृष्णानाथ राय,मारकंडेय तिवारी,अजय शाही,अजय कुमार दूबे,संतोष त्रिगुणायक, गंगा कुशवाहा,डा. अभय मणि,श्रीनिवास मणि,प्रमोद शाही,रमेश सिंह,निर्मला गौतम,रामाज्ञा चौहान,अम्बिकेश पाण्डेय,सत्येन्द्र मणि त्रिपाठी,दिनेश त्रिपाठी,प्रवीण निखर, जितेंद्र सिंह,संजय पाण्डेय,रामशंकर निषाद,धनुषधारी मणि, रामदास मिश्रा, नवीन सिंह,राधेश्याम शुक्ला,तेजबहादुर पाल,राहुल कुमार,अजय दूबे वत्स,दुर्गेश नाथ त्रिपाठी,अंकुर राय,रमेश वर्मा,संजू सोनी,गोविन्द मणि,नित्यानंद पाण्डेय,रामकरन मल्ल, शैलेंद्र सिंह टुन्नू,अमित कुमार सिंह,राजेश निषाद,पवन मिश्रा, नितेश पाण्डेय,उग्रसेन राव,अनिल गुप्ता,संतोष गुप्ता आदि ने पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दिया।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel