
भाजपा को एक और बड़ा झटका
युवा काँग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अनिरुद्ध प्रताप सिंह की अगुबाई में भाजपा समर्थक कार्यकर्ताओ ने काँग्रेस पार्टी की ली सदस्यता स्वतंत्र प्रभात दबोह – युबक काँग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अनिरुद्ध प्रताप सिंह की अगुबाई में लगातार दबोह क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया जा रहा है। युबक काँग्रेस नेता अनिरुद्ध प्रताप सिंह
युवा काँग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अनिरुद्ध प्रताप सिंह की अगुबाई में भाजपा समर्थक कार्यकर्ताओ ने काँग्रेस पार्टी की ली सदस्यता
स्वतंत्र प्रभात
दबोह – युबक काँग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अनिरुद्ध प्रताप सिंह की अगुबाई में लगातार दबोह क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया जा रहा है। युबक काँग्रेस नेता अनिरुद्ध प्रताप सिंह का लगातार युबाओ के साथ जनसम्पर्क एबं उनकी सुख दुःख में शामिल होकर बे दबोह क्षेत्र के युबाओ के दिल मे अपनी जगह बना रहे है।
इसी के चलते दबोह क्षेत्र के आमहा में युवा नेता अनिरुद्ध प्रताप सिंह के विचारों से सहमत होकर कई भाजपा समर्थक युवा कार्यकर्ताओ ने काँग्रेस पार्टी की ली सदस्यता ली माना जा रहा है कि ये युवा भाजपा को समर्थन करते है। लेकिन उन्होंने अव अपना पाला बदल लिया है।
इस मौके पर अजीत त्रिपाठी अली रावतपुरा,रमाकांत पचौरी अमाहा,नरेंद्र सिंह कौरव (रामू),रघुवर कौरव(करी),रवि कौरव,नरेश कुमार झा,अवधेश ओझा,अमाहा इन सभी लोगों ने युवक कांग्रेश के राष्ट्रीय सचिव श्री अनुरुद्ध प्रताप सिंह जी के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ली, एवं कांग्रेस पार्टी के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ली
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List